Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर महिलाओं को लेकर विवादों में आ गए हैं. कुछ दिनों से ट्रंप गाजा पीस समिट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की तारीफ करने के कारण चर्चे में थे, जिसके बाद अब एक नई टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने एक महिला पत्रकार पर टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो व्हाइट हाउस की है. जिसमें ट्रंप एक ब्रीफिंग के दौरान एक महिला पत्रकार की ओर इशारा करते और उसे एक सवाल पूछने के लिए आमंत्रित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के पास जाने के बाद रिपोर्टर उनसे पूछती हैं कि जैसे-जैसे चीन लैटिन अमेरिका में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है, आप अमेरिका की क्या भूमिका देखते हैं? जिसपर ट्रंप जवाब देने के बजाए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की ओर देखकर कहते हैं कि मुझे बस उन्हें बोलते हुए देखना अच्छा लगता है. इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं और फिर ट्रंप कहते हैं 'शाबाश! शाबाश! शुक्रिया, डार्लिंग.' यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप की इस तरह की टिप्पणियों ने विवाद खड़ा किया हो. इससे पहले उन्होंने सोमवार की शाम को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट के होंठों की दूसरी बार तारीफ की.
Trump ignores a question from a woman reporter but says, "I just like to watch her talk. Good job. Thank you darling." pic.twitter.com/IHLTAiOe4F
— Aaron Rupar (@atrupar) October 14, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया के सामने कैरोलिन के पद पर दूसरे को लाने के सवाल पर जवाब देते हैं कि ऐसा कभी नहीं होगा. आगे राष्ट्रपति कहते हैं कि वह चेहरा और वे होंठ. वे मशीन गन की तरह हिलते हैं, है ना? गाजा पीस प्लान के दौरान जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ करने पर भी बड़ा विवाद खड़ा हुआ था. उन्होंने कहा था कि अगर आप अमेरिका में किसी महिला के लिए 'खूबसूरत' शब्द का इस्तेमाल करते हैं. तो यह आपके राजनीतिक करियर का अंत है, लेकिन मैं अपनी किस्मत आजमाऊंगा. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति मेलोनी की ओर मुड़े और बोले कि आपको खूबसूरत कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है, है ना? क्योंकि आप हैं. ट्रंप कई बार महिलाओं के साथ व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.