Virat Kohli-Rohit Sharma: वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है. भारत को दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय बाद टीम इंडिया के साथ यात्रा की है. इस दौरे पर भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने है. रोहित और विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वनडे सीरीज में रोहित और विराट का प्रदर्शन उनका भविष्य तय करेगा.
सोशल मीडिया पर रोहित और विराट के संयास को लेकर काफी चर्चा रही है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह दोनों दिग्गज 2027 विश्व कप खेल सकते हैं. अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि यह दोनों विश्व कप खेलते हैं या फिर संन्यास का रास्ता चुनते हैं. रो-को यानी रोहित और विराट ने टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से अचानक सन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया था. ऐसे में सभी की निगाहें इन दोनों पर टिकी हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित और विराट को वनडे टीम के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में खेलना होगा. दोनों ही खिलाड़ी टीम की कमान संभाल चुके है. रोहित और विराट मैदान पर गिल की कमांड को फॉलो करते हैं या कोहली की कप्तानी वाला दौर आएगा. मैदान पर कप्तानी भले ही कोहली संभाल रहे होते थे लेकिन फैसले महेंद्र सिंह धोनी लिया करते थे. अब सवाल यही उठता है कि क्या शुभमन गिल किंग कोहली की तरह सीनीयर को तवज्जों देंगे या रिमोट का कंट्रोल अपने हाथ में रखेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की पिचें काफी तेज मानी जाती है. हरी तेज पिचों पर तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होता है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी टेस्ट सीरीज में भी रोहित और विराट अपने बल्ले से वो करिश्मा नहीं दिखा पाए थे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. फिलहाल, दोनों ही बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से मैदान से बाहर ही चल रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले वनडे मैचों में रन बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित और विराट दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप 2027 खेलना चाहते हैं लेकिन बढ़ती उम्र और नए खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन दोनों की चाह में रोड़ा बन सकते हैं. टीम में जगह बनाने के लिए भारत में नए नवेले खिलाड़ियों की लंबी कतार लगी है.
दोनों दिग्गज को अपने-अपने बल्ले से ही आलोचकों को जवाब देना होगा. अगर इस दौरे पर रो-को का प्रदर्शन निराशाजनक रहता है, तो उनके ऊपर दबाव और भी अधिक बढ़ जाएगा. इसके अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि अभी किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप की बात करना सही नहीं है और ये भविष्य में देखा जाएगा.