Women's World Cup 2025, AUS W vs BAN W Live Streaming: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 17वां मुकाबला आज विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है वहीं बांग्लादेश की टीम अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाने की कोशिश में है.
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में है. कप्तान एलिसा हीली की अगुवाई में टीम ने हर विभाग में अपनी मजबूती दिखाई है. भारत के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज में हीली की 142 रनों की पारी ने उनकी ताकत को साबित किया. गेंदबाजी और बल्लेबाजी में संतुलन के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.
अगर बांग्लादेश की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा. युवा तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर और स्पिन गेंदबाजी की ताकत के साथ बांग्लादेश इस मुकाबले में कुछ खास करने की उम्मीद रखेगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के अनुभव और गहराई के सामने बांग्लादेश के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है लेकिन उन्हें करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया महिला: एलिसा हीली (कप्तान, विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी/जॉर्जिया वोल, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन.
बांग्लादेश महिला: रुब्या हैदर, फरगाना होक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), सोभाना मोस्तारी, फहीमा खातून, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, रबेया खान, रितु मोनी, मारुफा अख्तर.
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच यह मैच गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को खेला जाएगा. मैच का आयोजन विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले के लिए टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा. इसके अलावा पहली गेंद दोपहर 3:00 बजे फेंकी जाएगी.
भारत में ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम बांग्लादेश महिला मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप जियोहॉटस्टार पर इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.