menu-icon
India Daily

Asim Munir Remark: 'पाकिस्तान की पुरानी आदत', असीम मुनीर की न्यूक्लियर अटैक वाली गीदड़भभकी पर भारत की प्रतिक्रिया, अमेरिका को भी दिखाया आईना

भारत ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की परमाणु युद्ध की धमकी की कड़े शब्दों में निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने इसे पाकिस्तान की पुरानी आदत करार देते हुए कहा कि परमाणु हथियारों का डर दिखाना इस्लामाबाद की नीति का हिस्सा रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Asim Munir on Nuclear War
Courtesy: x

Asim Munir on Nuclear War: भारत ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की परमाणु युद्ध की धमकी की कड़े शब्दों में निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने इसे पाकिस्तान की पुरानी आदत करार देते हुए कहा कि परमाणु हथियारों का डर दिखाना इस्लामाबाद की नीति का हिस्सा रहा है. केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि जनरल असीम मुनीर की टिप्पणी से स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान एक परमाणु हथियारों से लैस "गैर-जिम्मेदार" राष्ट्र है.

सूत्रों ने पीटीआई को बताया, "पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की टिप्पणी से पता चलता है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों से लैस एक गैर-जिम्मेदार देश है...पाकिस्तानी सेना प्रमुख का बयान एक पैटर्न का हिस्सा है; जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना का समर्थन करता है, तो वे हमेशा अपना असली रंग दिखाते हैं." सूत्रों ने आगे कहा कि इस तरह की धमकियां यह दिखाती हैं कि पाकिस्तान में परमाणु हथियार गैर-सरकारी तत्वों के हाथों में पड़ सकते हैं, जो वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने जोर देकर कहा, "यह इस बात का लक्षण है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है; वहां सेना ही नियंत्रण रखती है."

असीम मुनीर की धमकी: क्या है पूरा मामला?

फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी मूल के लोगों को संबोधित करते हुए जनरल असीम मुनीर ने खुलेआम परमाणु युद्ध की धमकी दी. उन्होंने कहा, "हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगता है कि हम नीचे जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी नीचे ले जाएंगे." यह पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने अमेरिकी धरती से तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो.

सिंधु जल संधि पर विवाद

मुनीर ने सिंधु नदी के जलमार्गों पर भारत द्वारा बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की धमकी भी दी. उन्होंने दावा किया कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले से पाकिस्तान में 25 करोड़ लोगों को भुखमरी का खतरा है. उन्होंने कहा, "हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा तो फिर दस मिसाइलों से उसे नष्ट कर देंगे...सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है. हमें मिसाइलों की कमी नहीं है"

भारत का कड़ा रुख

भारत ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना और उकसाने वाला करार दिया. विदेश मंत्रालय ने साफ़ किया कि भारत क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन किसी भी धमकी का जवाब देने में सक्षम है. इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान की सैन्य मानसिकता और उसकी आक्रामक नीतियों को विश्व के सामने उजागर किया है.