menu-icon
India Daily

Dhadak 2 Trailer Out: रिलीज हुआ धड़क 2 का ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की फिल्म

Dhadak 2 Trailer Out: सिद्धांत चतुर्वेदी और नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए पहले ही काफी बज था, लेकिन अब इस ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dhadak 2 Trailer Out
Courtesy: Instagram

Dhadak 2 Trailer Out: धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुका है, और यह दर्शकों को एक भावनात्मक प्रेम कहानी की झलक देता है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी, और ट्रेलर में उनकी केमिस्ट्री ने पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म की टैगलाइन 'मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो... तो लड़ना' इसकी थीम को दमदार तरीके से पेश करती है. यह फिल्म जातिगत भेदभाव और प्रेम के बीच संघर्ष को उजागर करती है, जो इसे एक सशक्त सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजक बनाती है. आइए, ट्रेलर के प्रमुख आकर्षण, कहानी, और रिलीज़ डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं.

'धड़क 2' का 3 मिनट का ट्रेलर एक इंटेंस और भावनात्मक प्रेम कहानी की शुरुआत करता है. कहानी कॉलेज में शुरू होती है, जहां सिद्धांत चतुर्वेदी (नीलेश) और तृप्ति डिमरी (विधि) के बीच प्यार पनपता है. लेकिन उनकी प्रेम कहानी तब जटिल हो जाती है, जब उन्हें पता चलता है कि उनकी जातियों के बीच गहरी खाई है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि विधि का परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ है, क्योंकि नीलेश उनकी जाति से नहीं है. ट्रेलर में एक डायलॉग, 'जो सपना तुम देख रही हो विधि, उसमें मेरे लिए कोई जगह नहीं है' (सिद्धांत), और जवाब में, 'तो फिर ये भी बता दो नीलेश कि इन फीलिंग्स का क्या करूं?' (तृप्ति), कहानी की भावनात्मक गहराई को दर्शाता है.

'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर में जातिगत भेदभाव और सामाजिक रूढ़ियों के खिलाफ प्रेम की लड़ाई को दमदार तरीके से दिखाया गया है. सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री स्क्रीन पर ताजा और प्रभावशाली नजर आती है. ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक, जिसे श्रेयस पुराणिक ने कंपोज किया है, और सिद्धार्थ-गरिमा के लिखे गीत, कहानी को और गहराई देते हैं. ट्रेलर का मूडी ब्लू टोन और इंटेंस विजुअल्स इसे 2018 की 'धड़क' से अलग बनाते हैं.

'धड़क 2'  की थीम 

'धड़क 2' 2018 की तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल' से प्रेरित है, जो जातिगत भेदभाव और प्रेम के संघर्ष को दर्शाती है. यह फिल्म 2018 की 'धड़क' की तरह ही सामाजिक मुद्दों को प्रेम कहानी के जरिए उजागर करती है, लेकिन यह एक स्पिरिचुअल सीक्वल है, न कि डायरेक्ट सीक्वल. पहली 'धड़क', जो मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक थी, ने भी जातिगत मुद्दों को छुआ था, लेकिन 'धड़क 2' इसे और गहरे और समकालीन ढंग से पेश करती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह कहानी प्रेम, विद्रोह, और सामाजिक रूढ़ियों के खिलाफ लड़ाई की है, जो इसे केवल एक रोमांटिक ड्रामा से कहीं ज्यादा बनाती है.