Kantara Chapter-1: एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर-1 लगातार धमाल मचा रही है और कमाई के रिकॉर्ड बना रही है, वही अब एक और सुनहरा अध्याय इस फिल्म के साथ जुड़ने जा रहा है. कांतारा चैप्टर-1 की राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग होगी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद रहेगी. आज इस फिल्म की राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग होगी, जिसमें ऋषभ शेट्ठी सहित फिल्म के अन्य कलाकार भी मौजूद रहेंगे.
2022 में आई ऋषभ शेट्ठी की फिल्म कांतारा को दर्शकों को समीक्षकों ने खूब सराहा था और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने उस समय सबको हैरान कर दिया था. कांतारा ने जहां ऋषभ शेट्ठी को देश भर के दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रसद्धि दिलाई, वही अब कांतारा चैप्टर-1 ने ऋषभ को एक स्थापित और विश्वसनीय कलाकार बना दिया है. जी हां, कांतारा चैप्टर-1 को लेकर सिनेमा प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार बंपर प्रदर्शन कर रही है.
रिलीज़ के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने तीसरे दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी संस्करण ने भी करीब 20 करोड़ जुटाए हैं. इस तरह से अबतक इस फिल्म ने करीब 163 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्द ही फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.
साउथ की फिल्मों को जिस तरह से हिंदी बेल्ट में दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है, उसने बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है. जाहिर है कि बड़े स्टारकास्ट की मौजूदगी के बावजूद बीते कुछ सालों में कुछ बॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर अधिकांश फिल्मों का प्रदर्शन फीका ही रहा है.