menu-icon
India Daily

कोई नहीं बना सकता इंदिरा गांधी पर फिल्म, एक ने तो लगा लिया था मौत को गले- कंगना रनौत

कंगना रनौत का दावा और उनकी फिल्म इमरजेंसी ने पहले ही काफी चर्चा और विवाद उत्पन्न कर दिया है. जहां एक तरफ यह फिल्म भारतीय राजनीति को उजागर करती है, वहीं दूसरी तरफ कंगना के बयान नई बहस को जन्म दे सकते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kangana Ranaut
Courtesy: Social Media

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब राजनेता बनी कंगना रनौत, अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान एक विवादित बयान देकर फिर चर्चा में हैं. फिल्म इमरजेंसी, जो दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए गए आपातकाल (1975-1977) पर आधारित है, 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.

कंगना ने दावा किया है कि इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी फिल्म किस्सा कुर्सी का की डायरेक्टर अमृत नाहटा के लिए ऐसी 'स्थिति' ऐसी बना दी गई कि उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी. हालांकि, यह दावा मीडिया रिपोर्ट्स से मेल नहीं खाता. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृत नाहटा का निधन एक ऑपरेशन के दौरान हुआ था.

'इंदिरा गांधी पर कोई भी फिल्म नहीं बना सकता'

मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि, 'बहुत संघर्ष करना पड़ा. श्रीमती गांधी पर कोई भी फिल्म नहीं बना सकता... एक फिल्म थी किस्सा कुर्सी का, उसके डायरेक्टर को आत्महत्या करनी पड़ी. हमें यह फिल्म करने का साहस इसलिए मिला क्योंकि आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.' कंगना ने यह भी बताया कि इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड और अलग अलग समुदायों की कड़ी जांच का सामना करना पड़ा. 

इसके अलावा एक्ट्रेस को कहते सुना जा सकता है कि, 'हमें कई समुदायों को यह फिल्म दिखानी पड़ी और सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने में बहुत देरी हुई. हमें हमारे संविधान और सेंसर बोर्ड पर भरोसा है, इसलिए अब हम फिल्म को दर्शकों तक लाने के लिए तैयार हैं.'

फिल्म की राह में आईं मुश्किलें

फिल्म इमरजेंसी को बनाते समय कंगना को कई आर्थिक और प्रोडक्शन संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपनी मुंबई की संपत्ति बेचनी पड़ी ताकि फिल्म को फाइनेंस किया जा सके. फिल्म को सिख संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने मेकर्स पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.

सेंसर बोर्ड की मंजूरी में देरी के चलते फिल्म की रिलीज पहले 6 सितंबर 2024 से स्थगित कर दी गई थी. कंगना ने बताया कि फिल्म का बजट उनकी दूसरी फिल्मों की तुलना में कहीं अधिक था, और इसका प्रोडक्शन एक चुनौतीपूर्ण सफर रहा. एक्ट्रेस ने बताया कि, 'फंडिंग से लेकर स्टूडियो तक, हर जगह संघर्ष करना पड़ा. सबसे बड़ा सवाल यह था कि फिल्म रिलीज हो भी पाएगी या नहीं.'

अमृत नाहटा की फिल्म किस्सा कुर्सी का

1977 में रिलीज हुई फिल्म किस्सा कुर्सी का अमृत नाहटा की डायरेक्टेड राजनीतिक व्यंग्य फिल्म थी, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके शासन पर कटाक्ष करती थी. फिल्म को सेंसरशिप का सामना करना पड़ा, और इसकी अधिकांश प्रिंट और रील्स को कथित तौर पर इमरजेंसी के दौरान नष्ट कर दिया गया. 

कंगना के दावे को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है क्योंकि अगर पुराने रिकॉर्ड को उठाकर देखा जाए जो अमृत नाहटा की मृत्यु का कारण आत्महत्या नहीं थी. कंगना की फिल्म इमरजेंसी अब 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.