menu-icon
India Daily

अजीत अगरकर पर गिर सकती है गाज! खिलाड़ियों के साथ सख्ती से पेश नही आने पर हरकत में आए BCCI सचिव

Ajit Agarkar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट पर इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं और इसी कड़ी में अब मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर का भी नाम शामिल हो गया है.

Ajit Agarkar
Courtesy: Social Media

Ajit Agarkar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से बुरी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब टीम इंडिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. टीम इंडिया ने WTC के फानल के लिए भी क्वालीफाई नही किया है और इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हरकत में आ गया है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट पर इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं और इसी कड़ी में अब मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर का भी नाम शामिल हो गया है. अगरकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है और इस मामले को लेकर खुद BCCI सचिव देवजीत सैकिया हरकत में आ गए हैं.

अजीत अगरकर पर गिर सकती है गाज

दरअसल, जय शाह BCCI के सचिव पद को छोड़कर अब आईसीसी के अध्यक्ष बन गए हैं. ऐसे में उनके स्थान पर देवजीत सैकिया सचिव पद का कार्यभार संभाल रहे हैं. एबीपी न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक देवजीत सैकिया को सलाह दी गई है कि वे इस हार की समीक्षा करें. इसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को आदेश जारी करें कि वे प्लेयर्स के साथ में सख्ती के साथ पेश आएं.

अगरकर को देवजीत सैकिया फोन करके या फिर जल्द ही एक मीटिंग के जरिए इस पर चर्चा करने वाले हैं. यही नही वे अगरकर को भी सख्त संदेश दें और प्लेयर्स को बताएं कि वे खेल से बड़े नही हैं. अब समय आ गया है कि एक नई टीम का चयन किया जाए और भविष्य का ओर देखा जाए.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को किया जा सकता है बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला नही चला था. कोहली ने एक शतक लगाया था लेकिन इसके बाद भी वे पूरी सीरीज में 190 रन ही बना सके थे. इसके अलावा रोहि ने भी 5 पारियों में मात्र 32 रन बनाए थे. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है.