menu-icon
India Daily

आपको पसंद आएगी...कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को इमरजेंसी देखने के लिए किया आमंत्रित

कंगना ने बताया मैं प्रियंका गांधी जी से संसद में मिली थी और मैंने उनसे पहली बात यही कही थी कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए, वह बहुत शालीन थीं और उन्होंने जवाब दिया हां, शायद. मैंने कहा आपको यह काफी पसंद आएगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Kangana Ranaut invites Priyanka Gandhi
Courtesy: Social Media

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी देखने के लिए आमंत्रित किया. कंगना इस फिल्म में प्रियंका की दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. संसद में हुई मुलाकत के दौरान कंगना ने अपने साथी सांसद के साथ बातचीत की और उन्हें फिल्ल देखने के लिए बुलाया है. 

कंगना ने बताया मैं प्रियंका गांधी जी से संसद में मिली थी और मैंने उनसे पहली बात यही कही थी कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए, वह बहुत शालीन थीं और उन्होंने जवाब दिया हां, शायद. मैंने कहा आपको यह काफी पसंद आएगी. अभिनेत्री ने इंदिरा गांधी के किरदार में अपनी संवेदनशीलता और गहराई पर जोर दिया और उस समय को भी दर्शाया जब इंदिरा गांधी सरकार ने भारत में आपातकाल लगाया था. 

इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी कंगना

कंगना ने कहा, मेरा मानना ​​है कि यह एक घटना और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है. मैंने श्रीमती गांधी को गरिमा के साथ चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है. अपने शोध के दौरान, मैंने पाया कि उनके निजी जीवन पर बहुत ज़्यादा ध्यान दिया गया है उनके पति, दोस्तों और विवादास्पद समीकरणों के साथ उनके रिश्ते. मैंने खुद से सोचा एक व्यक्ति में और भी बहुत कुछ होता है.

इमरजेंसी के दौर पर बनीं फिल्म

भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे उथल-पुथल भरे दौर में सेट की गई इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की स्थिति को दर्शाती है. कंगना द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म में अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.