menu-icon
India Daily

टूरिज्म के मामले में बैंकॉक को भी खा गया गोवा! 2023 के मुकाबले 2024 में भर-भरकर घूमने आए लोग

गोवा में टूरिज्म में गिरावट के दावे एक मिथक से ज्यादा कुछ नहीं हैं. रिकॉर्ड तोड़ कमाई, चहल-पहल वाले स्थान, और नई घूमने की जगहों में बढ़ती रुचि यह साबित करते हैं कि गोवा की टूरिस्ट इंडस्ट्री लगातार उन्नति कर रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Record Tourist Influx in Goa
Courtesy: Social Media

Goa Tourism: हाल ही में सोशल मीडिया पर गोवा के टूरिस्ट इंडस्ट्री को लेकर कई भ्रामक दावे किए गए, जिनमें कहा गया कि त्योहारी सीजन में टूरिस्ट की संख्या में भारी गिरावट आई है. हालांकि, आंकड़े और जमीनी सच्चाई कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. गोवा न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट के बीच भी लगातार पॉपुलर बना हुआ है. इसके टूरिस्ट इंडस्ट्री ने रिकॉर्ड तोड़ रेवेन्यू और पर्यटकों की संख्या दर्ज की है.

गोवा में टूरिस्टस की रिकॉर्ड संख्या

गोवा में इस साल पर्यटन ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. राज्य के पॉपुलर समुद्र तटों और नाइटलाइफ केंद्रों पर चहल-पहल बनी हुई है. यहां तक कि कम चर्चित स्थान जैसे केरी और कैनाकोना भी अब टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. सुनसान समुद्र तटों और खाली होटलों के दावों के अलावा, गोवा के होटल लगभग पूरी तरह से भरे हुए हैं, और समुद्र तटों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. यह साफ है कि गोवा का आकर्षण केवल बढ़ा है, कम नहीं हुआ.

भ्रामक दावों का मुख्य स्रोत चीन का आर्थिक सूचना केंद्र है, जिसने एक संदिग्ध सर्वे किया है. सोशल मीडिया पर इस सर्वे के आंकड़ों को कई प्रभावशाली लोगों ने बढ़ावा दिया है.

एक तरफ, ये दावे उड़ान और होटल की ऊंची कीमतों पर जोर देते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ, यह कहा गया कि गोवा में पर्यटन स्थल खाली हैं.
दोनों ही दावे आधिकारिक आंकड़ों और जमीनी हकीकत के बिल्कुल उलटे हैं.

2023 के मुकाबले 2024 में ज्यादा मुनाफा

दिसंबर 2024 में, राज्य ने 2023 के मुकाबले 75.51 करोड़ रुपये की ज्यादा कमाई की है. अप्रैल से दिसंबर 2024 तक का कुल रेवेन्यू 4614.77 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 365.43 करोड़ रुपये अधिक है. इसके अलावा, GST रेवेन्यू में 9.62% की वृद्धि दर्ज की गई है. वैट संग्रह में 6.41% की बढ़ोतरी हुई है. यह सब गोवा में फलते-फूलते आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को दर्शाता है.

गोवा ने हमेशा से भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित किया है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक गोवा के शांत वातावरण और अनोखे अनुभवों के लिए यहां आते हैं. इसके अलावा, गोवा एडवेंचर स्पोर्ट्स, हेल्थ वेलनेस सेंटर और पारंपरिक बाजारों की पेशकश के जरिए हर तरह के यात्रियों को लुभाता है.