TMKOC Guru Charan Singh: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार से मशहूर हुए एक्टर गुरुचरण सिंह की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं दीं और अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया. वीडियो में गुरुचरण हॉस्पिटल के बेड पर नजर आए, जहां उनके हाथ में विगो लगा हुआ था.
गुरुचरण सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी, लेकिन गुरु साहिब जी की कृपा से मुझे नई जिंदगी मिली है.' हालांकि, उन्होंने अपनी बीमारी की वजह का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह जल्द ही पूरी कहानी बताएंगे. वीडियो में एक्टर ने फैंस को गुरुपर्व की शुभकामनाएं भी दीं और वाहेगुरु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनकी कृपा से जीवित हैं.
गुरुचरण के इस वीडियो के बाद उनके फैंस परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामनाएं करने लगे. एक फैन ने लिखा, 'आपकी अच्छी सेहत की प्रार्थना करता हूं.' दूसरे ने कहा, 'जल्दी ठीक हो जाइए, सर.' उनके फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने भी उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं दी हैं.
गुरुचरण सिंह पिछले दिनों अपनी गायब होने की खबरों को लेकर चर्चा में रहे थे. करीब 25 दिनों तक लापता रहने के बाद वह घर लौटे थे. इसके बाद वह काम की तलाश में थे और उनके तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौटने की खबरें भी आई थीं. हालांकि, शो के मेकर्स असित मोदी के साथ बातचीत न बनने के कारण यह मामला अब तक अधूरा है.
गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर गुरुचरण ने लिखा, 'गुरुपर्व के अवसर पर, गुरु साहिब जी ने मुझे नया जीवन दिया. उनके प्रति अनंत धन्यवाद. मैं आप सभी का भी आभार व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु अपना आशीर्वाद बनाए रखें.'