menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: 'हम आतंकवाद का विरोध करते हैं...', भारत-पाकिस्तान संघर्ष बीच चीन का जवाब

लिन जियान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Operation Sindoor
Courtesy: Social Media

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन ने चुप्पी तोड़ी है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है. चीन मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है. 

लिन जियान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है. हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए शेष अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

पाकिस्तान ने लड़ाई में चीन के हथियार का प्रयोग किया है. ड्रोन और फाइटर जेट चीन के हैं और पाकिस्तान इसका इस्तेमाल कर रहा है. जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि इस बारे में हम कुछ नहीं बोल सकते हैं. उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं हैं