Kalam: The Missile Man of India: साउथ के सुपरस्टार धनुष जल्द ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर ओम राउत करेंगे, जिन्होंने हाल ही में 78वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. ओम राउत ने धनुष को इस महत्वपूर्ण किरदार के लिए चुनने की वजह बताई, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति की बायोपिक में नजर आएंगे साउथ एक्टर धनुष
ओम राउत ने कहा कि डॉ. कलाम सिर्फ एक वैज्ञानिक या राष्ट्रपति नहीं थे, बल्कि उनकी सादगी, आध्यात्मिकता और प्रेरणादायक विचारों ने लाखों लोगों को प्रभावित किया. डॉ. कलाम की कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए हमें एक ऐसे अभिनेता की जरूरत थी, जो उनकी बौद्धिकता और भावनात्मक गहराई को दर्शा सके. धनुष में यह खासियत है. उन्होंने धनुष की बहुमुखी प्रतिभा और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता की तारीफ की. राउत का मानना है कि धनुष इस किरदार को जिंदा कर देंगे.
धनुष, जो रांझणा और असुरन जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इस रोल के लिए पहली पसंद थे. उनकी मेहनत और किरदारों में ढल जाने की कला इस बायोपिक के लिए बेहद जरूरी थी. यह फिल्म न केवल डॉ. कलाम के वैज्ञानिक योगदान, बल्कि उनकी शिक्षा और नवाचार की सोच को भी दर्शाएगी.
ओम राउत करेंगे फिल्म का डायरेक्शन
फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और भूषण कुमार कर रहे हैं, जबकि स्क्रीनप्ले नीरजा और मैदान जैसी फिल्मों के लेखक सायविन क्वाड्रास ने लिखा है. धनुष ने इस किरदार को निभाने पर खुशी जताते हुए कहा डॉ. कलाम जैसे प्रेरणादायक शख्सियत का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह फिल्म पूरे भारत में दर्शकों को जोड़ने का लक्ष्य रखती है और एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है. फैंस इस बायोपिक को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.