India Daily Webstory

दीपिका कक्कड़ से पहले ये हसीनाएं झेल चुकी कैंसर का दर्द, ऐसा हुआ था हाल!


Antima Pal
Antima Pal
2025/05/28 15:57:18 IST
dipika_(1)

एक्ट्रेस हुई लिवर कैंसर की शिकार

    दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 कैंसर है.

India Daily
Credit: Social Media
dipika_(2)

व्लॉग के जरिए दी फैंस को जानकारी

    हाल ही में दीपिका ने अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब व्लॉग के जरिए इस बीमारी के बारे में बताया.

India Daily
Credit: Social Media
dipika_(3)

कई एक्ट्रेसेस झेल चुकी कैंसर का दर्द

    लेकिन आपको बता दें कि दीपिका से पहले कई एक्ट्रेसेस कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं.

India Daily
Credit: Social Media
dipika_(4)

एक्ट्रेस की चल रही कीमोथैरेपी

    हिना खान ने कुछ समय पहले ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था, उनकी अभी कीमोथैरेपी चल रही है.

India Daily
Credit: Social Media
dipika_(5)

जानलेवा बीमारी को मात दे चुकी एक्ट्रेस

    बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर भी कैंसर की शिकार हो चुकी हैं. वह इस जानलेवा बीमारी को मात दे चुकी हैं.

India Daily
Credit: Social Media
dipika_(6)

ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हुई थी टीवी एक्ट्रेस

    टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई थीं.

India Daily
Credit: Social Media
dipika_(7)

न्यूयॉर्क में चलाया था इलाज

    मनीषा कोइराला को 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज करवाया और पूरी तरह ठीक हो गईं.

India Daily
Credit: Social Media
dipika_(9)

महिमा चौधरी भी झेल चुकी कैंसर का दर्द

    बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को 2022 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था.

India Daily
Credit: Social Media
dipika_(8)

मेटास्टैटिक कैंसर को दे चुकी मात

    सोनाली बेंद्रे को 2018 में मेटास्टैटिक कैंसर का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अब स्वस्थ हैं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories