अनुष्का शर्मा को क्यों आता है इस नाम पर गुस्सा?


Babli Rautela
2025/05/28 15:51:59 IST

सुर्खियों में अनुष्का

    अनुष्का शर्मा भले ही एक्टिंग से ब्रेक पर हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.

Credit: Social Media

स्टेडियम में दिखीं

    हाल ही में पति विराट कोहली का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं अनुष्का, सोशल मीडिया पर छा गईं.

Credit: Social Media

विराट की फ्लाइंग किस

    मैच के बाद विराट ने अनुष्का को फ्लाइंग किस दी, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

Credit: Social Media

नाम का खुलासा

    एक पुराने इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि एक नाम सुनकर उनका खून खौल उठता है.

Credit: Social Media

‘अनु’ से चिढ़

    अनुष्का की मां को ‘अनु’ नाम बिल्कुल पसंद नहीं, और एक्ट्रेस को भी यह सुनकर गुस्सा आता है.

Credit: Social Media

लोग चिढ़ाते हैं

    जब कोई अनुष्का को परेशान करना चाहता है, तो वे जानबूझकर ‘अनु’ कहकर बुलाते हैं.

Credit: Social Media

निकनेम का नहीं शौक

    अनुष्का ने बताया कि उनका कोई निकनेम नहीं है, और वे इसे पसंद भी नहीं करतीं.

Credit: Social Media

चकदा एक्सप्रेस रुकी

    फैंस को अनुष्का की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का इंतजार था, लेकिन यह प्रोजेक्ट अब रद्द हो चुका है.

Credit: Social Media

फैंस का इंतजार

    अनुष्का के फैंस अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Credit: Social Media
More Stories