menu-icon
India Daily

शाहरुख खान की ‘कल हो ना हो’ पर काम करना जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव', अमेरिकी क्रिएटर एश कैंटली का पोस्ट वायरल

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर एश कैंटली (Ash Cantley) ने खुलासा किया है कि फिल्म ‘कल हो ना हो’ पर काम करना उनके जीवन का सबसे बुरा अनुभव था.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
kal ho na ho india daily
Courtesy: socia media

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों दर्शकों का दिल जीता था. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर एश कैंटली ने कहा कि इस फिल्म पर काम करना उनके करियर का 'सबसे बुरा अनुभव' था. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें बेहद कम वेतन मिला और काम की स्थिति बेहद खराब थी, जिसके चलते उन्होंने करियर ही बदल लिया.

'कल हो ना हो' पर खराब अनुभव का दावा किया

एश कैंटली, जो अपने Talk Pop To Me सीरीज के लिए जानी जाती हैं, ने बताया कि उन्होंने करीब 20 साल पहले टीवी प्रोडक्शन और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट में काम किया था. उन्होंने कहा कि TikTok Creator Summit में एक व्यक्ति ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने जिस 'रैंडम इंडियन फिल्म' पर काम किया था, वह दरअसल भारत की 'टाइटैनिक' मानी जाती है. उस वक्त उन्हें यह एहसास नहीं था कि वे एक कल्ट फिल्म का हिस्सा थीं.

‘यह मेरे जीवन का सबसे बुरा काम था’

एश ने कहा, 'मैंने 'कल हो ना हो' पर काम किया, और वह मेरी जिंदगी की सबसे बुरी नौकरी थी. मुझे हर दिन केवल 75 डॉलर मिलते थे और काम के घंटे 12 से 17 घंटे तक होते थे.' उन्होंने बताया कि वह सेट डिजाइनर थीं और उन्हें एक पुराने, गंदे डाइनर को इंच-इंच करके फिर से डिजाइन करना पड़ा. उन्होंने कहा 'वह जगह इतनी गंदी थी कि मैंने फैसला कर लिया कि मैं फिर कभी ऐसा काम नहीं करूंगी.'

इंटरनेट पर मिली प्रतिक्रियाएं

एश के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं हैं. कुछ ने उन पर शक जताया कि क्या वह वास्तव में इस फिल्म में शामिल थीं, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि उन्होंने इतनी खराब स्थिति में काम क्यों स्वीकार किया. इसके जवाब में एश ने कहा कि उस समय उनके पास कैमरा वाला फोन नहीं था और अब उनके पास IMDb के अलावा कोई सबूत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड में भी कम भुगतान और असमान वेतन की समस्याएं हैं.

'पुरुषों को महिलाओं से अधिक वेतन दिया जाता था'

एश ने आगे बताया कि सेट पर पुरुष कर्मचारियों को उनसे ज्यादा भुगतान किया जाता था. उन्होंने कहा, 'पुरुषों को 125 डॉलर मिलते थे, जबकि मुझे सिर्फ 75 डॉलर. लेकिन मैं उस वक्त युवा थी, अनुभवहीन थी और इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए बेताब थी.' उन्होंने कहा कि उन्हें अब इस बात पर गुस्सा नहीं है, क्योंकि उस समय प्रोडक्शन के ज्यादातर कामों में ऐसा ही भुगतान होता था.

'कल हो ना हो'

2003 में रिलीज हुई फिल्म 'कल हो ना हो' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. इसमें शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था और इसे करण जौहर व निर्जन अय्यंगर ने लिखा था. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है.