2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्मे इस लड़के ने 33 साल पहले 1992 में फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू किया. आज वो ग्लोबल आइकॉन, किंग खान और रोमांस के बादशाह कहलाते हैं. टीवी सीरियल्स से शुरू हुआ सफर अब हॉलीवुड तक पहुंच चुका है. सिर्फ 20 चुनिंदा फिल्मों ने उन्हें अमर बना दिया. आइए जानते हैं उनका जादुई सफर और वो खास फिल्में जो इतिहास बन गईं.
शाहरुख का बचपन दिल्ली में बीता. पापा का बिजनेस था, लेकिन वो एक्टिंग के शौकीन थे. हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई छोड़कर मुंबई आए. पहले टीवी पर 'फौजी' और 'सर्कस' से पहचान बनी. फिर 1992 में 'दीवाना' से बॉलीवुड में एंट्री. नेगेटिव रोल में भी हीरो बन गए.
इसके बाद 'बाजीगर', 'डर' और 'अंजाम' जैसी फिल्मों में विलेन से हीरो बने. फैंस बोले – ये लड़का अलग है! 1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने सब बदल दिया. राज मल्होत्रा का किरदार आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है. 1000 हफ्ते थिएटर्स में चलने वाली पहली फिल्म बनी. इसके बाद 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' में रोमांटिक हीरो का ताज पहना. 'चक दे इंडिया' में कोच, 'स्वदेस' में वैज्ञानिक, 'माई नेम इज खान' में ऑटिस्टिक पर्सन – हर रोल में जान डाली. चलिए एक नजर डालते हैं उन टॉप 20 फिल्मों पर जो किंग खान की पहचान हैं:
इन फिल्मों ने 5000 करोड़ से ज्यादा कमाए. शाहरुख ने कभी स्टार किड्स की तरह नहीं, बल्कि आउटसाइडर बनकर स्ट्रगल किया. IPL टीम KKR के मालिक, रेड चिलीज प्रोडक्शन के बॉस. फोर्ब्स लिस्ट में टॉप सेलिब्रिटी. फैंस उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' कहते हैं, क्योंकि उनकी आंखों में प्यार है. आज 33 साल बाद भी वो यंगस्टर्स को इंस्पायर करते हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहते हैं. किंग खान का सफर अभी खत्म नहीं। अगली फिल्में लाइन में हैं.