menu-icon
India Daily

ओपनिंग डे पर धमाल मचाएगी अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2', पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इससे पहले अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाने वाली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
De De Pyaar De 2
Courtesy: grab

बॉलीवुड के एक्शन किंग अजय देवगन एक बार फिर रोमांटिक कॉमेडी के जादू बिखेरने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 2019 में रिलीज हुई पहली फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, जहां अजय और रकुल प्रीत सिंह की केमिस्ट्री ने खूब तारीफ बटोरी. अब सीक्वल में ये जोड़ी लौट रही है, साथ में आर माधवन और मीज़ान जाफरी जैसे सितारे...

ट्रेलर और गाने रिलीज होते ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. सवाल ये है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ओपनिंग डे पर क्या कमाल करेगी? चलिए जानते हैं...

ओपनिंग डे पर धमाल मचाएगी अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2'

फिल्म की कहानी पहली पार्ट से आगे बढ़ती है आशीष मेहरा (अजय देवगन) और आयशा (रकुल प्रीत सिंह) का प्यार अब फैमिली टेस्ट से गुजरने वाला है. आयशा के घर जाकर आशीष को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, ये देखना मजेदार होगा. डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने इसे फैमिली एंटरटेनर बनाया है, जहां उम्र के फर्क पर हल्की-फुल्की कॉमेडी है. 

ट्रेलर में अजय का डायलॉग डिलीवरी और माधवन के साथ उनकी जोड़ी हिट साबित हो रही है. जावेद जाफरी का कैमियो भी लाफ्टर डोज देगा. म्यूजिक एल्बम पहले से ही चार्ट्स पर छाया हुआ है, जो ओपनिंग को बूस्ट देगा. अब बात बॉक्स ऑफिस की...

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 'दे दे प्यार दे 2' पहले दिन 7 से 10 करोड़ रुपये नेट कलेक्ट कर सकती है. पॉइंट फोरकास्ट तो 8 करोड़ का है, लेकिन ट्रेलर के पॉजिटिव रिव्यूज से ये 10 करोड़ के पार भी जा सकती है. ये अजय देवगन की पोस्ट-कोविड सीक्वल्स में तीसरी फिल्म है. पहले 'सिंगम अगेन' और 'रेड वन' ने अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन ये रोम-कॉम जॉनर में अजय के लिए स्पेशल है.

'केसरी चैप्टर 2' के ओपनिंग कलेक्शन को छोड़ेगी पीछे?

रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' के ओपनिंग को पीछे छोड़ सकती है, जो हाल ही में रिलीज हुई. अजय की पिछली कॉमेडी 'सन ऑफ सरदार 2' फ्लॉप रही थी, लेकिन ये फिल्म 2948 दिनों बाद उनकी क्लीन कॉमेडी हिट बन सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फैमिली ऑडियंस और यूथ दोनों इसे पसंद करेंगे. साउथ इंडिया में रकुल की फैन फॉलोइंग से ओवरसीज कलेक्शन भी मजबूत होगा. बजट 80-100 करोड़ के आसपास है, तो 100 करोड़ क्लब में एंट्री आसान लग रही. लेकिन क्लैश से बचना होगा. 

वीकेंड पर अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा, तो वीकली 50 करोड़ पार हो सकता है. फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अजय सर की कॉमेडी टाइमिंग कमाल है! ओपनिंग 15 करोड़ हो जाएगी.' दूसरा बोला, 'रकुल और अजय की जोड़ी परफेक्ट, फैमिली के साथ देखने लायक' अजय ने प्रमोशन के दौरान कहा, 'ये फिल्म प्यार और फैमिली पर है, जो हर घर की स्टोरी है.'