menu-icon
India Daily

'बिग बॉस 19' से हुआ प्रणीत मोरे का पत्ता साफ! स्टैंड-अप कॉमेडियन की बिगड़ी हेल्थ इश्यूज बनी वजह?

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में कॉमेडियन प्रणीत मोरे के इविक्शन से हंगामा मच गया है. कहा जा रहा है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन की हालत बिगड़ने की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: grab

'बिग बॉस 19' के घर में हंगामा मचा हुआ है. स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे, जो हाल ही में शो के नए कैप्टन बने थे, अचानक हेल्थ इश्यूज की वजह से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें डेंगू डायग्नोज हो गया है और फिलहाल वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. फैंस सदमे में हैं, क्योंकि उनकी कैप्टेंसी अभी-अभी शुरू हुई थी. आखिर क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं.

प्रणीत मोरे ने शो में एंट्री लेते ही सबका दिल जीत लिया. उनकी मजेदार जोक्स और सादगी भरी पर्सनैलिटी ने घरवालों को भी इम्प्रेस कर दिया. इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में उन्होंने शहबाज बादेशा को हराया. गौरव खन्ना, अश्नूर कौर और अभिषेक बाजाज जैसे दोस्तों के सपोर्ट से प्रणीत ने जीत हासिल की. लेकिन खुशी ज्यादा देर न रहीं. कुछ दिनों से वो बीमार दिख रहे थे. मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों ने डेंगू कन्फर्म किया.

'बिग बॉस 19' से हुआ प्रणीत मोरे का पत्ता साफ!

प्रोडक्शन टीम ने तुरंत उन्हें शो से हटाने का फैसला लिया, क्योंकि उनकी कंडीशन सीरियस थी. रिपोर्ट्स कहती हैं कि प्रणीत को 30 अक्टूबर को डायग्नोज किया गया. वो अब हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट ले रहे हैं. बिग बॉस खबरी जैसे पेजेस ने बताया कि ये एलिमिनेशन हेल्थ ग्राउंड्स पर हुई है, न कि वोटिंग से. घर में बाकी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेटेड होने का डर था, लेकिन प्रणीत का ये अचानक बाहर होना सबको चौंका गया.

एक फैन ने लिखा, 'प्रणीत की हंसी घर की जान थी. जल्दी ठीक हो जाओ भाई.' अब सवाल ये है कि क्या प्रणीत मोरे 'बिग बॉस 19' में वापसी करेंगे? कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिकवरी के बाद उन्हें री-एंटर करने का मौका मिल सकता है. इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस खबरी के मुताबिक प्रोडक्शन टीम उन्हें बैक लाने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि सीक्रेट रूम का आइडिया भी डिस्कस हुआ, लेकिन उनकी हेल्थ को देखते हुए वो पॉसिबल नहीं हुआ. 

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान शायद इसकी डिटेल्स शेयर करेंगे. घर में अब टेंशन हाई है. प्रणीत की कमी घर की एनर्जी को कम कर देगी, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द लौटेंगे. प्रणीत मराठी और हिंदी कॉमेडी के लिए फेमस हैं.