Cheteshwar Pujara Retirement: भारत के दिग्गज टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की जानकारी दी. पुजारा टीम इंडिया की बैटिंग की रीढ़ रहे, उन्होंने कई पारी खेली जिसने टीम को बुके समय में मजबूती दी.
चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेला था. इस मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. पुजारा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. पुजारा ने कई यादगार इनिंग्स खेले. साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में ऐतिहासिक पारी खेली थी. उनकी पारी के दम पर भारत को जीत मिली थी. पहली पारी में 123 रन और दूसरी पारी में 71 रन बनाए थे.
एडिलेड में दिलाई यादगार जीत
पुजारा की इस पारी ने राहुल द्रविड़ की इनिंग्स की याद दिला दी. इससे पहले एडिलेड में भारत 2003 में टेस्ट मैच जीता था. जब द्रविड़ ने टीम इंडिया को 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी. 2018 में पुजारा ने द्रविड़ जैसा कारनामा किया और भारत को जीत दिलाई. इस मैच में पुजारा को मैन ऑफ द मैच मिला. पुजारा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2023 में खेला था.
पुजारा का करियर
पुजारा का इंटरनेशनल करियर 15 साल का रहा. उन्होंने डेब्यू 2010 में किया. पहला मैच बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के सामने था. पुजारा ने 103 मैच की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं. उनका बेस्ट स्कोर 206* रन रहा है. हालांकि, वनडे में उन्होंने 5 मैच खेले और 10.20 की औसत के साथ कुल 51 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट 27 रन था. पुजारा ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 टीम का हिस्सा थे.