menu-icon
India Daily

इन फिल्मों के बाद रिटायर हो जाएंगे प्रियदर्शन! ऐसा क्या हुआ जो बॉलीवुड से पल्ला झाड़ रहे हैं डायरेक्टर

Hera Pheri 3 Director: दिग्गज फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि वह हैवान और हेरा फेरी 3 जैसी बड़ी फिल्मों को पूरा करने के बाद फिल्म निर्माण से रिटायर होने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यह उनके करियर की 99वीं और 100वीं फिल्म होगी और इसके बाद वह थकान के कारण सिल्वर स्क्रीन से दूर हो जाएंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hera Pheri 3 Director
Courtesy: Social Media

Hera Pheri 3 Director: बॉलीवुड और मलयालम सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में फिल्म निर्माण से रिटायरमेंट लेने की योजना का खुलासा किया है. उन्होंने यह फैसला हैवान और बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 जैसी बड़ी फिल्मों को पूरा करने के बाद लेने की घोषणा की है. कोच्चि में चल रही हैवान की शूटिंग के दौरान प्रियदर्शन ने अपनी भविष्य की योजनाओं और फिल्मों के बारे में जानकारी साझा की है.

प्रियदर्शन की नई फिल्म हैवान, उनकी 2016 की हिट फिल्म ओप्पम से प्रेरित है. हालांकि, इसमें डायलॉग और स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए गए हैं. यह उनकी 99वीं फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान अहम किरदार में होंगे, वहीं श्रिया पिलगांवकर और सैयामी खेर भी अहम किरदारों में नजर आएंगी.

इन फिल्मों के बाद रिटायर होंगे प्रियदर्शन

ओप्पम में अहम किरदार में दिखाई देने वाले मोहनलाल इस फिल्म में कैमियो में दिखाई देंगे. प्रियदर्शन ने ओनमनोरमा से कहा, 'उनका किरदार दर्शकों के लिए निश्चित रूप से एक सरप्राइज होगा.' उन्होंने आगे यह भी बताया कि हैवान के बाद वह मोहनलाल के साथ अपनी 100वीं फिल्म डायरेक्ट करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इस ऐतिहासिक परियोजना की पटकथा अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी.

कहां शूट होगी हैवान?

केवीएन प्रोडक्शंस और थेस्पियन फिल्म्स द्वारा निर्मित हैवान की शूटिंग कोच्चि में कुछ और दिनों तक जारी रहेगी. इसके बाद फिल्म की शूटिंग वागामोन, ऊटी और मुंबई में की जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि नौ साल पहले इसी लोकेशन पर ओप्पम का एक सीन भी फिल्माया गया था, जो फिल्म के फैंस के लिए यादगार पल होगा.

अक्षय कुमार के साथ लगातार काम करने के सवाल पर प्रियदर्शन ने कहा, 'यह सब सहजता की बात है. मेरे लिए, वह बॉलीवुड के मोहनलाल हैं.' हेरा फेरी 3 के सीक्वल को लेकर उन्होंने साफ किया, 'मैं आमतौर पर अपनी मूल फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाता, यह मेरी पसंदीदा कार्यशैली नहीं है. लेकिन मैं हेरा फेरी 3 जरूर बनाऊंगा, क्योंकि निर्माता लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं.'