menu-icon
India Daily

Telangana Teacher Incident: आपसी रंजिश की वजह से शिक्षक ने पीने के पानी में मिलाया कीटनाशक, 11 छात्र हुए बीमार, ऐसे हुआ खुलासा

तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में एक शिक्षक ने आपसी रंजिश के चलते पेयजल में कीटनाशक मिला दिया जिससे 11 छात्र बीमार पड़ गए. सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई. जिला कलेक्टर ने आरोपी शिक्षक समेत तीन शिक्षकों और रसोइया को निलंबित कर दिया और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Mixed poison in water
Courtesy: Social Media

Telangana School Incident: तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आवासीय विद्यालय में विज्ञान शिक्षक ने आपसी रंजिश के चलते पेयजल में कीटनाशक मिला दिया. इस घटना में 11 छात्र बीमार पड़ गए और उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि 24 घंटे के उपचार और निगरानी के बाद सभी छात्रों को छुट्टी दे दी गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी शिक्षक राजेंद्र का विद्यालय में कार्यरत दो अन्य शिक्षकों वेंकटेश और सूर्यप्रकाश से व्यक्तिगत विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के कारण उसने पेयजल में कीटनाशक मिलाकर साजिश रची, ताकि अन्य शिक्षकों पर संदेह किया जा सके और वह अपनी पकड़ मजबूत कर सके. आरोपी ने खाली कीटनाशक की बोतल को एक छात्र के बिस्तर के नीचे छिपा दिया और छात्रों को धमकाया कि वे इस बारे में किसी को न बताएं. उसने संदेह से बचने के लिए खुद भी वही दूषित पानी पिया और अस्पताल में भर्ती हो गया.

छात्रों ने बताई सच्चाई

मामला उस समय खुला जब बीमार हुए छात्रों ने अस्पताल में अधिकारियों को पूरी सच्चाई बताई. छात्रों ने शिक्षकों के बीच चल रही आपसी दुश्मनी का राज खोला. इसके बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया. जिला कलेक्टर राहुल शर्मा ने आरोपी शिक्षक राजेंद्र सहित दो अन्य शिक्षकों और विद्यालय की रसोइया राजेश्वरी को निलंबित कर दिया.

अस्पताल व विद्यालय का दौरा

स्थानीय विधायक गंद्रा सत्यनारायण राव, कलेक्टर शर्मा और एसपी किरण कारे ने अस्पताल व विद्यालय का दौरा किया और बच्चों का हालचाल जाना. जिला कलेक्टर ने विद्यालय प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी कि छात्रों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सेवा से हटा दिया जाएगा. साथ ही, शिक्षा विभाग और पुलिस को निर्देश दिए गए कि वे समय-समय पर विद्यालयों में औचक निरीक्षण करें ताकि ऐसी घटनाएं दूबारा न हो.

घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. छात्र और उनके अभिभावक डरे हुए हैं और विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.