menu-icon
India Daily

Vivek Dahiya Alcohol Addiction: जब टीवी की इस बहू के पति को लॉकडाउन में लगी थी शराब की बुरी लत, ऐसी हो गई थी हालत

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा और हैरान करने वाला खुलासा किया. विवेक ने बताया कि कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी, जो धीरे-धीरे उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Vivek Dahiya Alcohol Addiction
Courtesy: social media

Vivek Dahiya Alcohol Addiction: टीवी एक्टर विवेक दहिया, जो अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी के पति हैं, ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा और हैरान करने वाला खुलासा किया. विवेक ने बताया कि कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी, जो धीरे-धीरे उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गई. उन्होंने खुलकर बताया कि यह सब उनकी शराब की बोतलों के कलेक्शन को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही यह एक गंभीर आदत में बदल गया.

जब टीवी की इस बहू के पति को लॉकडाउन में लगी थी शराब की बुरी लत

विवेक ने एक इंटरव्यू में कहा- 'हर रात मैं एक ग्लास शराब लेकर बैठता था और कुछ देखता था. यह मेरे लिए एक लाइफस्टाइल बन गया था.' इस आदत ने उनकी नींद और फिटनेस रूटीन को पूरी तरह बिगाड़ दिया. लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए यह रात का रूटीन उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया, जिससे उनकी सेहत और लाइफस्टाइल पर बुरा असर पड़ा. विवेक ने स्वीकार किया कि यह दौर उनके लिए काफी मुश्किल था.

लत से बाहर निकलने के लिए लेना पड़ा थेरेपी का सहारा

हालांकि विवेक ने हार नहीं मानी और इस लत से बाहर निकलने के लिए थेरेपी का सहारा लिया. थेरेपी ने उन्हें अपनी आदतों पर काबू पाने और जिंदगी को पटरी पर लाने में बहुत मदद की. आज वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत महसूस करते हैं. विवेक ने अपनी इस जर्नी को शेयर करते हुए बताया कि इस अनुभव ने उन्हें जिंदगी को और बेहतर तरीके से जीने की प्रेरणा दी है.

फैंस ने यूं की एक्टर की तारीफ

विवेक का यह खुलासा उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला होने के साथ-साथ प्रेरणादायक भी है. उन्होंने न केवल अपनी कमजोरी को स्वीकार किया, बल्कि उससे उबरने की अपनी कहानी भी शेयर की. यह दिखाता है कि सही दिशा में कदम उठाकर किसी भी मुश्किल से बाहर निकला जा सकता है. विवेक और दिव्यांका टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं और फैंस उनकी ईमानदारी और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. विवेक की यह कहानी उन लोगों के लिए एक सबक है, जो मुश्किल वक्त में अपनी आदतों के शिकार हो सकते हैं. उनकी यह जर्नी साबित करती है कि मेहनत से हर चुनौती को पार किया जा सकता है.