menu-icon
India Daily

Cannes 2025: जालदीर साड़ी में आलिया भट्ट ने जब कान्स में मारे लगातार पोज, एक्ट्रेस की टूटकर गिर गई थी ये कीमती चीज; Video

आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के आखिरी दिन अपने स्टाइलिश अंदाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने गुच्ची की क्रिस्टल वाली जालीदार साड़ी में रेड कार्पेट पर कदम रखा. इस अनोखे लुक में आलिया की खूबसूरती देखते ही बन रही थी, लेकिन फोटोशूट के दौरान एक छोटी सी घटना ने सबका ध्यान खींच लिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Cannes 2025
Courtesy: social media

Cannes 2025: बॉलीवुड की चमकती सितारा आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के आखिरी दिन अपने स्टाइलिश अंदाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने गुच्ची की क्रिस्टल वाली जालीदार साड़ी में रेड कार्पेट पर कदम रखा. इस अनोखे लुक में आलिया की खूबसूरती देखते ही बन रही थी, लेकिन फोटोशूट के दौरान एक छोटी सी घटना ने सबका ध्यान खींच लिया. उनका कीमती डायमंड नेकलेस अचानक टूट गया, मगर आलिया ने अपनी प्रोफेशनल अंदाज में इसे संभाल लिया.

जालदीर साड़ी में आलिया भट्ट ने जब कान्स में मारे लगातार पोज

आलिया ने बिना घबराए टूटे नेकलेस को हाथ में पकड़ा और आत्मविश्वास के साथ पोज देती रहीं. उनकी इस सूझबूझ की हर तरफ तारीफ हो रही है. आलिया का यह लुक न केवल फैशन की दुनिया में चर्चा का विषय बना, बल्कि उनकी बिंदास और प्रोफेशनल अंदाज ने भी फैंस का दिल जीत लिया. इस साड़ी में वह भारतीय संस्कृति और आधुनिक ग्लैमर का शानदार अंदाज बिखेरती हुई नजर आईं.

Alia's necklace broke/unhooked in the middle of red carpet, she handled it really well
byu/Hell_holder11 inBollyBlindsNGossip

कान्स के रेड कार्पेट पर आलिया का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस और फैशन क्रिटिक्स ने उनके इस स्टाइल को खूब सराहा. गुच्ची की इस साड़ी ने भारतीय परिधान को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी और आलिया ने इसे बखूबी पेश किया. नेकलेस टूटने की घटना के बावजूद आलिया ने जिस तरह से स्थिति को संभाला, वह उनकी अनुभवी और आत्मविश्वास भरी शख्सियत को दर्शाता है.

वायरल वीडियो को फैंस देख रहे हैं बार-बार

आलिया भट्ट पहले भी कान्स में अपने लुक्स से सुर्खियां बटोर चुकी हैं और इस बार भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. यह घटना भले ही छोटी थी, लेकिन आलिया की प्रोफेशनलिज्म ने इसे एक यादगार पल बना दिया. फैंस अब उनके इस वायरल वीडियो को बार-बार देख रहे हैं, जिसमें वह टूटे नेकलेस को पकड़कर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. आलिया का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि फैशन और ग्रेस की भी मिसाल हैं.