menu-icon
India Daily

जब ऑडिशन के समय ये सिंगर हुआ था रिजेक्ट, आज करोड़ों दिलों पर करते हैं राज, दिए कई सुपरहिट

Jubin Nautiyal Birthday: मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी मखमली आवाज ने लाखों दिलों को छुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सितारे को अपने करियर की शुरुआत में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था?

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jubin Nautiyal Birthday
Courtesy: Social Media

Jubin Nautiyal Birthday: आज मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी मखमली आवाज ने लाखों दिलों को छुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सितारे को अपने करियर की शुरुआत में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था? आइए, उनके जन्मदिन पर उनकी प्रेरक यात्रा को जानते हैं. जुबिन नौटियाल का जन्म देहरादून में हुआ. संगीत उनके खून में था, क्योंकि उनके पिता भी एक सिंगर थे.

फिर भी, जब जुबिन ने 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लिया, तो जजों ने उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज कर दिया. जजों का कहना था कि वह संगीत इंडस्ट्री के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन इस रिजेक्शन ने जुबिन को तोड़ा नहीं, बल्कि और मजबूत किया.

मेहनत और लगन का दौर

रिजेक्शन के बाद भी जुबिन ने हार नहीं मानी. उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई को समझा और वेस्टर्न म्यूजिक में भी ट्रेनिंग ली. सालों की मेहनत के बाद, 2014 में फिल्म 'सोनाली केबल' के गाने 'एक मुलाकात' ने उन्हें पहचान दिलाई. इस गाने ने लोगों का ध्यान खींचा और उनकी आवाज की जादुई गहराई को दुनिया ने सराहा.

'एक मुलाकात' के बाद जुबिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'तुम ही आना', 'रातां लंबियां', 'लुट गए', और 'मेरे घर राम आए हैं' जैसे गाने हर प्लेलिस्ट का हिस्सा बन गए. उनकी आवाज में एक खास भावना है, जो हर गाने को दिल से दिल तक पहुंचाती है. चाहे रोमांटिक गीत हो या भक्ति भजन, जुबिन हर शैली में कमाल करते हैं.

रिजेक्शन से जज तक

जुबिन की कहानी प्रेरणा से भरी है. जिस 'इंडियन आइडल' ने उन्हें रिजेक्शन दिया था, उसी शो में वह बाद में बतौर जज नजर आए. यह उनकी मेहनत और टैलेंट का सबूत है. आज वह न केवल एक सिंगर हैं, बल्कि युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा भी हैं. उनकी आवाज ने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि इंडिपेंडेंट म्यूजिक और क्षेत्रीय गानों में भी जगह बनाई है.

जुबिन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उनके गाने आज भी लोगों की जिंदगी का हिस्सा हैं. चाहे प्यार का इजहार हो या आध्यात्मिक भावना, जुबिन की आवाज हर मौके पर साथ देती है.