menu-icon
India Daily

अच्छा तो इस वजह से शादी नहीं कर रहे सलमान खान? ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शादी और तलाक पर दी राय

Salman Khan: सलमान खान जल्द ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में नजर आएंगे. अपनी बेबाकी और हास्य के लिए मशहूर सलमान ने शो के एक टीजर में शादी, तलाक और गुजारा भत्ते पर मजेदार टिप्पणी की, जिसने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan
Courtesy: Social Media

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में नजर आएंगे, जो 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. अपनी बेबाकी और हास्य के लिए मशहूर सलमान ने शो के एक टीजर में शादी, तलाक और गुजारा भत्ते पर मजेदार टिप्पणी की, जिसने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं.

शो के टीजर में सलमान ने आज-कल के रिश्तों और शादी पर खुलकर बात की. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'पहले लोग एक-दूसरे के लिए त्याग करते थे. सहनशीलता होती थी. अब छोटी-छोटी बातें जैसे खर्राटे लेना या रात में पैर ऊपर रखना भी तलाक का कारण बन जाता है.' इसके बाद उन्होंने चुटीले अंदाज में जोड़ा, 'तलाक तो हो गया, लेकिन वो आधे पैसे भी लेके चली जाती है!'

शादी और तलाक पर सलमान खान की राय

सलमान खान के इस बयान ने शो में मौजूद कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को हंसी से लोटपोट कर दिया. सलमान की यह टिप्पणी न केवल मजेदार थी, बल्कि आधुनिक रिश्तों में धैर्य की कमी और छोटी-छोटी बातों पर टूटते रिश्तों की सच्चाई को भी दर्शाती है.

सलमान के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस ने उन्हें 'वास्तविक' और 'सच बोलने वाला' बताते हुए उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'सलमान भाई ने तो कमाल कर दिया! सच को इतने मजेदार तरीके से कोई और नहीं कह सकता.' दूसरे फैन ने ट्वीट किया, 'यह बात तो सही है, आजकल छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते टूट रहे हैं. सलमान ने दिल की बात कह दी.' उनकी इस टिप्पणी ने रिश्तों में सहनशीलता की कमी पर एक गंभीर सवाल भी उठाया.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का इंतजार

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है. सलमान खान इस शो में अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. शो में उनकी मौजूदगी और मजेदार बातचीत ने पहले ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ सलमान की केमिस्ट्री हमेशा की तरह धमाकेदार होने की उम्मीद है.