menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3 Collection: 'अवेंजर्स एंड गेम' का रिकॉर्ड तोड़ने की फिराक में 'जॉली एलएलबी 3'! अक्षय कुमार की फिल्म को कमाने होंगे इतने करोड़

Jolly LLB 3 Collection: अक्षय कुमार की ताजा रिलीज 'जॉली एलएलबी 3' ने थिएटर्स में धमाल मचा रखा है. 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक भारत में 114 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. निर्देशक सुभाष कपूर की यह कानूनी कॉमेडी ड्रामा सीरीज की तीसरी कड़ी है, जिसमें अक्षय और अरशद वारसी दोहरी भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3 Collection
Courtesy: social media

Jolly LLB 3 Collection: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की ताजा रिलीज 'जॉली एलएलबी 3' ने थिएटर्स में धमाल मचा रखा है. 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक भारत में 114 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. निर्देशक सुभाष कपूर की यह कानूनी कॉमेडी ड्रामा सीरीज की तीसरी कड़ी है, जिसमें अक्षय और अरशद वारसी दोहरी भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे सितारे भी फिल्म को मजबूती दे रहे हैं. 

दर्शकों की तारीफों से सराबोर यह फिल्म अब एक बड़े मील के पत्थर के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही शानदार परफॉर्म किया. पहले दिन 12.5 करोड़, दूसरे दिन 20 करोड़ और तीसरे दिन 21 करोड़ की उछाल के साथ वीकेंड मजबूत रहा. मंगलवार को डिस्काउंट डे पर 6.5 करोड़ की कमाई ने इसे 65 करोड़ के पार पहुंचा दिया. उसके बाद भी स्थिरता बरकरार रही और अब 29वें दिन यानी लगभग पांचवें वीकेंड पर एंट्री करते हुए यह 114 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. विश्वव्यापी कमाई 160 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है, जिसमें विदेशी बाजारों से 29 करोड़ का योगदान है. 

'अवेंजर्स एंड गेम' का रिकॉर्ड तोड़ने की फिराक में 'जॉली एलएलबी 3'!

'जॉली एलएलबी 3' ने आमिर खान की सुपरहिट 'गजनी' के 114 करोड़ के भारत नेट कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके बाद लक्ष्य में हैं मणि रत्नम की 'रा-वन' (116.2 करोड़) और आयुष्मान खुराना की 'बाला' (116.38 करोड़). लेकिन असली सनसनीखेज खबर यह है कि फिल्म अब हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर 'अवेंजर्स: एंडगेम' के भारतीय रिकॉर्ड को चुनौती दे रही है. मार्वल की इस फिल्म ने भारत में 116.47 करोड़ कमाए थे, जबकि ग्लोबल स्तर पर 13,335 करोड़ (लगभग) का जलवा बिखेरा था. 'जॉली' को अब सिर्फ 2 करोड़ और चाहिए, और उसके पास चार दिन बाकी हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म को कमाने होंगे इतने करोड़

वीकेंड पर फैमिली ऑडियंस की भीड़ से उम्मीदें बढ़ गई हैं. फिल्म की कहानी किसानों की जमीन हड़पने के केस पर बनी है, जो हंसी-मजाक के साथ गंभीर मुद्दा उठाती है. अक्षय का जज बनना और अरशद का वकील रोल फैंस को खूब भा रहा है. सौरभ शुक्ला का कोर्ट सीन तो तालियां बटोर रहा है. टक्कर में 'कांतारा चैप्टर 1' जैसी फिल्में हैं, लेकिन 'जॉली' की स्थिरता कमाल की है. अगर यह रिकॉर्ड टूट गया, तो अक्षय पोस्ट-कोविड अपनी टॉप 5 ग्रॉसर में शामिल हो जाएंगे.