Samay Raina Video: स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना ने दिवाली के मौके पर एक ऐसा मजा किया जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हाल ही में मुंबई में एक दिवाली पार्टी में पहुंचे समय को पपराजी ने घेर लिया. बातचीत के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त के 2018 के उस वायरल वीडियो को दोहरा दिया जिसमें संजय नशे में धुत होकर फोटोग्राफरों पर भड़क गए थे. समय ने इस पुरानी घटना को हास्य से भर दिया और लोगों को हंसाने में कामयाब हो गए.
यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. समय की नकल इतनी सटीक थी कि दर्शक उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. संजय दत्त का वह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था जहां उन्होंने पपराजी को घर जाकर परिवार के साथ त्योहार मनाने की सलाह दी थी लेकिन गुस्से में गाली भी दे दी थी. समय ने उसी अंदाज को मजाकिया बना दिया.
वीडियो की शुरुआत समय के पपराजी से सवाल करने से हुई. उन्होंने कहा आप लोगों की दिवाली नहीं. यह संजय दत्त के वीडियो की तरह ही था. फिर पपराजी ने जवाब दिया हमारे बॉस ने बोला है. समय ने तुरंत संजय के गुस्से की नकल उतारी और कहा मां का भद्दा तुम्हारा बॉस है. यह सुनते ही समय खुद हंस पड़े और पार्टी में चले गए.
इस छोटे से दृश्य ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स में लिख रहे हैं कि समय ने संजय को कैसे नकल किया. एक यूजर ने लिखा यह तो कमाल है. समय रैना का स्टाइल हमेशा अलग होता है. दूसरे ने कहा पुराना वीडियो याद आ गया लेकिन अब हंसी आ रही है. नेटिजन्स के रिएक्शन मजेदार हैं.
संजय दत्त का वह वीडियो 2018 का था. दिवाली पार्टी के बाद घर के बाहर पपराजी ने उन्हें घेरा था. संजय नशे की हालत में गुस्से में भड़क गए. उन्होंने फोटोग्राफरों को गाली दी और कहा कि घर जाओ परिवार के साथ त्योहार मनाओ. यह वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर संजय की आलोचना हुई. लोगों ने कहा कि स्टार्स को गुस्सा काबू में रखना चाहिए. संजय ने बाद में माफी भी मांगी थी.
समय रैना ने उसी घटना को लिया और हास्य का तड़का लगा दिया. यह उनकी खासियत है कि वे पुरानी घटनाओं को नया रंग देते हैं. समय का यह कदम दिवाली के जश्न को और मजेदार बना गया.
समय रैना इस साल एक बड़े विवाद से गुजरे हैं. उनकी यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर सवाल उठे थे. शो में अपूर्व मुखीजा आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया मेहमान थे. एक एपिसोड में रणवीर ने एक प्रतियोगी से माता पिता के लिंग के बारे में सवाल पूछा था. इसे अश्लील बताया गया और कई जगह एफआईआर दर्ज हुईं.
लोगों ने शो को अशोभनीय कहा. विवाद इतना बढ़ा कि सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा लिए गए. समय ने कहा कि उनका मकसद लोगों को हंसाना था. वे सभी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे. इस विवाद ने समय को काफी परेशान किया. लेकिन वे चुप नहीं रहे.