menu-icon
India Daily

Pati Patni Aur Woh Do: आयुष्मान खुराना संग तीन हसीनाएं लगाएंगी तड़का, जानें कब रिलीज होगी 'पति पत्नी और वो 2', सामने आया पोस्टर

Pati Patni Aur Woh Do: 2019 की सुपरहिट फिल्म 'पति पत्नी और वो' का आध्यात्मिक सीक्वल 'पति पत्नी और वो 2' जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. इस बार फिल्म में आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का डबल डोज देने के लिए तैयार है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pati Patni Aur Woh Do
Courtesy: social media

Pati Patni Aur Woh Do: 2019 की सुपरहिट फिल्म 'पति पत्नी और वो' का आध्यात्मिक सीक्वल 'पति पत्नी और वो 2' जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. इस बार फिल्म में आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का डबल डोज देने के लिए तैयार है. शनिवार को फिल्म क्रिटिक ने इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर छा गई.

होली 2026 में रिलीज होगी फिल्म

तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर 'पति पत्नी और वो 2' का ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' होली 2026 में रिलीज होगी. प्रजापति पांडे की दुनिया में आपका स्वागत है.' इस पोस्टर और घोषणा ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है.

क्या है खास इस फिल्म में?

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही यह फिल्म कॉमेडी और रोमांस का शानदार मिश्रण होगी. आयुष्मान खुराना अपनी अनोखी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म में वह प्रजापति पांडे के किरदार में नजर आएंगे. सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी जैसे शानदार कलाकारों की मौजूदगी इस फिल्म को और भी खास बनाती है. यह फिल्म 2019 की पति पत्नी और वो की कहानी से अलग होगी, लेकिन उसी हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज को बरकरार रखेगी.

फैंस में उत्साह

पहली फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने दर्शकों का दिल जीता था. अब इस नए स्टार कास्ट के साथ 'पति पत्नी और वो 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. होली 2026 में रिलीज होने वाली यह फिल्म त्योहार के रंग को और भी मजेदार बनाने का वादा करती है.

क्यों देखें?

अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांटिक कहानियों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. आयुष्मान और उनकी को-स्टार्स की केमिस्ट्री निश्चित रूप से दर्शकों को हंसाने और मनोरंजन करने में कामयाब होगी.