menu-icon
India Daily

Baahubali The Epic: थिएटर में फिर दिखेगा प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' का जलवा, 10 साल पूरे होने पर मेकर्स ने दिया फैंस को तोहफा

एस.एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म *बाहुबली: द बिगनिंग* ने 10 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों में धूम मचाई थी. इस फिल्म ने न केवल भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि दुनियाभर में कई रिकॉर्ड भी तोड़े. अब इस फिल्म की 10वीं सालगिरह पर निर्देशक राजामौली ने फैंस के लिए एक खास तोहफा पेश किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Baahubali The Epic
Courtesy: social media

Baahubali The Epic: एस.एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म *बाहुबली: द बिगनिंग* ने 10 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों में धूम मचाई थी. इस फिल्म ने न केवल भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि दुनियाभर में कई रिकॉर्ड भी तोड़े. अब इस फिल्म की 10वीं सालगिरह पर निर्देशक राजामौली ने फैंस के लिए एक खास तोहफा पेश किया है.

थिएटर में फिर दिखेगा प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' का जलवा

उन्होंने ऐलान किया है कि 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को मिलाकर एक नई फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' के रूप में रिलीज किया जाएगा. यह दो हिस्सों वाली संयुक्त फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'बाहुबली: द एपिक में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की शानदार कहानी को एक साथ पेश किया जाएगा. यह फिल्म माहिष्मति साम्राज्य की भव्यता, रोमांचक युद्ध दृश्यों और भावनात्मक कहानी को फिर से जिंदा करेगी. राजामौली ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बाहुबली... कई यात्राओं की शुरुआत, अनगिनत यादें. अंतहीन प्रेरणा। 10 साल पूरे. इस खास मौके को #BaahubaliTheEpic के साथ मनाते हुए जो दो हिस्सों की संयुक्त फिल्म है.'

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी

'बाहुबली' ने 2015 में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि इसका सीक्वल 1800 करोड़ रुपये से अधिक कमाकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी. यह री-रिलीज फैंस को फिर से माहिष्मति की दुनिया में ले जाएगी, जहां शिवुडु की कहानी और कटप्पा का रहस्य एक बार फिर दिल छू लेगा.