menu-icon
India Daily

Superman Movie Review: डेविड कॉरेन्सवेट और जेम्स गन की जोड़ी ने जीता दिल, 'सुपरमैन' देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

जेम्स गन की नई फिल्म 'सुपरमैन' सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है और इसमें डेविड कॉरेन्सवेट ने सुपरमैन के किरदार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यह फिल्म न केवल सुपरहीरो जॉनर में ताजगी लाती है, बल्कि कॉमिक्स के असली रंग को भी पर्दे पर जिंदा करती है. यह एक मजेदार, इमोशनल और हल्की-फुल्की कहानी है जो दर्शकों को हंसाती भी है और भावुक भी करती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Superman Movie Review
Courtesy: social media

Superman Movie Review: जेम्स गन की नई फिल्म 'सुपरमैन' सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है और इसमें डेविड कॉरेन्सवेट ने सुपरमैन के किरदार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यह फिल्म न केवल सुपरहीरो जॉनर में ताजगी लाती है, बल्कि कॉमिक्स के असली रंग को भी पर्दे पर जिंदा करती है. यह एक मजेदार, इमोशनल और हल्की-फुल्की कहानी है जो दर्शकों को हंसाती भी है और भावुक भी करती है.

डेविड कॉरेन्सवेट और जेम्स गन की जोड़ी ने जीता दिल

कहानी में क्लार्क केंट (डेविड कॉरेन्सवेट) तीन साल से सुपरमैन के रूप में मेट्रोपोलिस की रक्षा कर रहे हैं. वह एक युवा सुपरहीरो हैं, जो अपनी शक्तियों और पहचान को समझने की कोशिश में हैं. जेम्स गन ने इस बार सुपरमैन की शुरुआती कहानी को छोड़कर सीधे उनकी जिंदगी के बीच के हिस्से को दिखाया है, जो फिल्म को ताजा और रोमांचक बनाता है. डेविड कॉरेन्सवेट का किरदार भोलापन और साहस का शानदार मिश्रण है. वह सुपरमैन को एक ऐसा नायक बनाते हैं जो न केवल ताकतवर है, बल्कि उसका दिल भी बड़ा है.

फिल्म में निकोलस होल्ट ने लेक्स लूथर का किरदार निभाया है, जो खतरनाक और मजेदार दोनों है. उनकी चालाकी और कॉमेडी सुपरमैन के साथ उनके टकराव को रोचक बनाते हैं. रेचल ब्रॉसनाहन की लोइस लेन भी कमाल की है, जो मजबूत और संवेदनशील पत्रकार के रूप में चमकती हैं. दोनों की केमिस्ट्री फिल्म का एक और आकर्षण है.

फिल्म में कॉमिक बुक जैसा मजा

जेम्स गन का निर्देशन रंगीन और ऊर्जावान है. फिल्म में कॉमिक बुक जैसा मजा है, जिसमें हल्का-फुल्का हास्य और शानदार एक्शन सीन हैं. कुछ जगहों पर हास्य थोड़ा ज्यादा हो जाता है, लेकिन यह फिल्म की मस्ती को कम नहीं करता. खास तौर पर एक स्लो-मोशन सीन, जिसमें सुपरमैन एक बच्ची को बचाता है, दर्शकों का दिल जीत लेता है. 'सुपरमैन' एक ऐसी फिल्म है जो सुपरहीरो थकान को मात देती है और दर्शकों को एक मजेदार, भावनात्मक अनुभव देती है. यह डीसी यूनिवर्स की नई शुरुआत है और डेविड कॉरेन्सवेट इसमें क्रिस्टोफर रीव के बाद सबसे बेहतरीन सुपरमैन बनकर उभरे हैं.


Icon News Hub