नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके दामाद नूपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी 10 जनवरी को हुई थी. इनकी शादी की रस्में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक चली थीं. आज दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई जिसमें बॉलीवुड, बिजनेस, खेल और राजनीतिक जगत के कई बड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है.
आपको बता दें कि आमिर की बेटी आयरा का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के प्रसिद्ध जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया है. इनके रिसेप्शन की पार्टी शाम 7 बजे से शुरू हुई थी जिसमें कई मेहमानों ने शिरकत ली. इसी दौरान बच्चन परिवार भी पहुंचा जिसमें जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ दिखाई दी. इस दौरान जब श्वेता बच्चन अपनी मां के साथ पोज दे रही थीं उस वक्त जया बच्चन अचानक से गुस्से में बोलती हैं हू आर यू.. उनके इस बात को सुनकर वहां सब हंसने लगते हैं.
अब इस वीडियो को देख लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा अगर अमिताभ बच्चन से शादी न हुई होती तो ये पब्लिक आपसे पूछ रही होती. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा जब आपको घर पर कोई न पूछे तब ऐसे ही रिएक्शन आते हैं. वहीं एक ने लिखा कि मीडिया इसको भाव क्यों देती है.
आपको बता दें कि आमिर की बेटी का रिसेप्शन ग्रैंड होने वाला है जिसमें मेन्यू की बात अगर हम करें तो आमिर ने अपने मेहमानों के खाने के लिए एक विशाल और विशेष मेन्यू रखा है. मेहमानों के इस ग्रैंड पार्टी में 9 अलग-अलग राज्यों के लज़ीज व्यंजनों का जायका लेने को मिलेगा.