Jatadhara Trailer Update: साउथ सिनेमा के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू कल यानी 17 अक्टूबर को हैदराबाद में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. जी स्टूडियोज और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने आज एक धांसू मोशन पोस्टर रिलीज किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. ये द्विभाषी (तेलुगु-हिंदी) सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है. आइए जानते हैं इस फिल्म के पीछे की पूरी स्टोरी.
फिल्म का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया था, जिसमें मिथोलॉजिकल ट्विस्ट और हाई-ऑक्टेन ड्रामा दिखा. 'जटाधरा' अच्छाई-बुराई की जंग, रोशनी-अंधेरे की लड़ाई और इंसानी हिम्मत बनाम किस्मत की टक्कर को इंडियन माइथोलॉजी के साथ पेश करती है. डायरेक्टर्स वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने इसे विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर बनाया है, जो हॉलीवुड लेवल का लगेगा. सुधीर बाबू लीड रोल में हैं, जो एक फाइन परफॉर्मर के तौर पर जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग हमेशा नई कहानियां लाती है.
Our Superstar is kickstarting the storm with the #Jatadhara 🔱Trailer launch tomorrow!
Jatadhara in theaters from Nov 7th!! pic.twitter.com/AnWjqXZSVR— Sudheer Babu (@isudheerbabu) October 16, 2025Also Read
- TV TRP Week 40: अनुपमा और तुलसी ने फिर मारी बाजी, पति पत्नी और पंगा की बढ़ी टीआरपी, देखें TRP रिपोर्ट
- Kapil Sharma Canada Restaurant Fire: फिर लॉरेंस गैंग के निशाने पर कपिल शर्मा! कनाडा वाले रेस्टोरेंट पर तीसरी बार की धड़ाधड़ फायरिंग; Video
- Delhi Crime 3: फिर DCP बनकर लौट रही शेफाली शाह, 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' की रिलीज डेट आउट, जानें कब और कहां देख पाएंगे सीरीज
वहीं बॉलीवुड की देसी गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इंटेंस अवतार में नजर आएंगी. पोस्टर में उनका लुक इतना पावरफुल है कि फैंस कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं. मोशन पोस्टर में डार्क बैकग्राउंड पर ट्रिशूल और रहस्यमयी आकृतियां चमक रही हैं, जो फिल्म के सस्पेंसफुल मूड को बयां कर रही हैं. कैप्शन में लिखा है, 'सुपरस्टार महेश बाबू कल से तूफान छेड़ेंगे #जटाधरा 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में.' महेश का ये सरप्राइज लॉन्च सुधीर के लिए स्पेशल है, क्योंकि दोनों साउथ इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं.
मेकर्स ने जारी किया मोशन पोस्टर
प्रोड्यूसर शिविन नारंग की एस के जी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म उमेश के.आर. बंसल के प्रेजेंटेशन में है. कास्ट की बात करें तो दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुभाष सुदाकर जैसे सितारे भी हैं. ये एन्सेंबल फिल्म को और मजेदार बनाएगा.