Janmashtami 2025: 16 अगस्त 2025 को ठाणे के टेम्बी नाका मित्र मंडल द्वारा आयोजित दही हांडी उत्सव में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया. इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिरकत कर समां बांध दिया. यह उत्सव भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को याद करते हुए आयोजित किया गया, जिसमें गोविंदाओं की टोलियां ऊंची लटकी मटकी को तोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाती हैं.
दही हांडी उत्सव में गोविंदा ने लगाए जोरदार ठुमके
गोविंदा, जिन्हें उनके शानदार डांस और हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने इस मौके पर अपने एक गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. उनकी एनर्जी और डांस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गोविंदा ने न केवल मंच पर अपनी मौजूदगी से सभी का दिल जीता, बल्कि गोविंदा पथकों का हौसला भी बढ़ाया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उत्साह के साथ शामिल हुए. शिंदे ने इस अवसर पर लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और दही हांडी की परंपरा को सामाजिक एकता का प्रतीक बताया.
VIDEO | Janmashtami: Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde (@mieknathshinde), actor Govinda participate in Dahi Handi celebration organised by Tembi Naka Mitra Mandal in Thane.#Janmashtami #DahiHandi pic.twitter.com/OOqMPc0nD4
— Press Trust of India (@PTI_News) August 16, 2025
टेम्बी नाका मित्र मंडल का यह आयोजन हर साल हजारों लोगों को आकर्षित करता है. इस बार भी सड़कों पर रंग-बिरंगे झंडे, ढोल-नगाड़ों की थाप और गोविंदाओं का जोश देखने लायक था. मटकी में दही, माखन और नकद इनाम भरे गए थे, जिसे तोड़ने के लिए कई लोगों ने हिस्सा लिया. मानव पिरामिड बनाते समय गोविंदाओं का साहस और आपसी तालमेल देखकर हर कोई हैरान था. इस मौके पर ठाणे पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए थे, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो. भारी बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. गोविंदा और एकनाथ शिंदे की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया.