टीवी की राधा-कृष्ण जोड़ियां, प्यार और नोक-झोंक से जीतती है दिल
Babli Rautela
2025/08/16 16:01:23 IST
रवि-सरगुन
रवि दुबे और सरगुन मेहता की राधा-कृष्ण सी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है.
Credit: Social Mediaगुरमीत-देबीना
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की जोड़ी ने राम-सीता के किरदारों से लाखों दिल जीते.
Credit: Social Mediaजैस्मिन-अली
जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी अपने प्यार और दोस्ती से फैंस का दिल लुभाती है.
Credit: Social Mediaतेजस्वी-करण
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की मस्तीभरी जोड़ी टीवी की सबसे चुलबुली जोड़ियों में गिनी जाती है.
Credit: Social Mediaहिना-रॉकी
हिना खान और रॉकी जायसवाल की ताजा शादी ने उन्हें टीवी की चर्चित जोड़ियों में शामिल किया है.
Credit: Social Mediaरुबीना-अभिनव
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की प्रेम कहानी को फैंस राधा-कृष्ण की तरह पूजते हैं.
राधा-कृष्ण का प्रतीक
ये कपल्स अपनी नोक-झोंक और प्यार से दर्शकों के बीच राधा-कृष्ण का प्रतीक बने हुए हैं.
Credit: Social Mediaसोशल मीडिया पर छाए कपल्स
इन जोड़ियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
Credit: Social Media