menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1 Prediction: 'सितारे जमीन पर' ओपनिंग डे पर करेगी इतने करोड़ की कमाई?

फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म उनके 2007 के ब्लॉकबस्टर 'तारे जमीन पर' की स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसने दर्शकों का दिल जीता था. पहले दिन की शुरुआत के साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sitaare Zameen Par
Courtesy: social media

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1 Prediction: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म उनके 2007 के ब्लॉकबस्टर 'तारे जमीन पर' की स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसने दर्शकों का दिल जीता था. पहले दिन की शुरुआत के साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक 'सितारे जमीन पर' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9-10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जो आमिर खान की स्टार पावर को देखते हुए एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है.

'सितारे जमीन पर' ओपनिंग डे पर करेगी इतने करोड़ की कमाई?

फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में करीब 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें 1.15 लाख से ज्यादा टिकट्स बिके. दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और तेलंगाना जैसे क्षेत्रों में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म की सफलता काफी हद तक वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी. उन्होंने कहा, "यह फिल्म धूम या गजनी जैसी धमाकेदार ओपनिंग वाली नहीं है. इसका कलेक्शन धीरे-धीरे बढ़ेगा, अगर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही." पहले दिन 7-10 करोड़ के बीच कलेक्शन की उम्मीद है, लेकिन अगर रात के शोज में दर्शकों की संख्या बढ़ी, तो यह आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर सकता है.

स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' का रीमेक है 'सितारे जमीन पर'

'सितारे जमीन पर' एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जो स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' का रीमेक है. इसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो खास बच्चों की टीम को ट्रेनिंग देता है. जेनेलिया डिसूजा फिल्म में उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं, साथ ही 10 नए चेहरों ने शानदार डेब्यू किया है. फिल्म का थीम इंक्लूसिविटी और एम्पावरमेंट पर आधारित है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भावुक भी कर रहा है.

फिल्म 30 करोड़ तक का कर सकती है वीकेंड कलेक्शन

आमिर ने फिल्म को केवल सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है, 120 करोड़ रुपये के ओटीटी डील को ठुकराकर. यह रणनीति इंडस्ट्री के लिए नई है और बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखना दिलचस्प होगा. अगर वीकेंड में दर्शकों का रुझान बढ़ा, तो यह फिल्म 30 करोड़ तक का वीकेंड कलेक्शन कर सकती है.