50 की उम्र में भी 25 की कैसे लगती हैं करिश्मा कपूर? खुल गया राज
50 साल की हुई एक्ट्रेस
25 जून 1974 को जन्मीं करिश्मा 50 साल की हो चुकी हैं.
फिटनेस और ग्लोइंग स्किन से बिखेरती हैं चार्म
लेकिन उनकी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन को देखकर लगता है जैसे समय ने उन्हें छुआ ही नहीं.
खुल गया ग्लोइंग स्किन का राज
ऐसे में फैंस उनके ग्लोइंग स्किन का राज करने के लिए बेताब रहते हैं.
50 की उम्र में भी लगती हैं 25 की
लोग सोचते हैं कि करिश्मा कपूर 50 की उम्र में भी 25 साल की हसीना जैसी कैसे लगती हैं.
घरेलू नुस्खे से रखती हैं स्कीन ग्लो
इसके पीछे की वजह महंगे क्रीम-पाउडर नहीं हैं, बल्कि घरेलू नुस्खे हैं, जिसकी वजह से उनकी स्कीन ग्लो करती है.
यूं करती हैं चेहरे की मसाज
करिश्मा अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए दही को बादाम के तेल में मिक्स कर चेहरे की मसाज करती हैं.
खूब पीती हैं पानी
इसके अलावा दिनभर करिश्मा खूब पानी पीती हैं.
हाइड्रेटेड रहती है स्किन
इससे एक्ट्रेस की स्किन हाइड्रेटेड रहती है और शाइन करती है.
सनस्क्रीन जरूर लगाती हैं एक्ट्रेस
करिश्मा धूप में जाएं या ना जाएं लेकिन सनस्क्रीन जरूर लगाती हैं, बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपने एक्स पति संजय कपूर की डेथ की वजह से चर्चा में हैं.