menu-icon
India Daily

थलपति विजय ने AI से बनवाई है 400 करोड़ी फिल्म? 'जन नायकन' के ट्रेलर में हुई इतनी बड़ी चूक, ऐसे हुआ भंडाफोड़

थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म जना नायकन का ट्रेलर रिलीज होते ही विवाद में घिर गया है. ट्रेलर के एक सीन में गूगल जेमिनी AI का लोगो दिखने पर सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग शुरू हो गई. आलोचना बढ़ने के बाद मेकर्स ने बिना बयान दिए ट्रेलर से यह लोगो हटा दिया.

babli
Edited By: Babli Rautela
थलपति विजय ने AI से बनवाई है 400 करोड़ी फिल्म? 'जन नायकन' के ट्रेलर में हुई इतनी बड़ी चूक, ऐसे हुआ भंडाफोड़
Courtesy: Social Media

मुंबई: साउथ से मेगास्टार और राजनेता थलपति विजय की आने वाली मेगा बजट फिल्म जना नायकन उस वक्त विवादों में आ गई जब इसके हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में एक अनोखी गलती नजर आई. तेज नजर रखने वाले दर्शकों ने ट्रेलर के एक शॉट में गूगल जेमिनी AI का लोगो देख लिया. इसके बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

ट्रेलर के लगभग 23वें सेकंड पर एक विजुअल दिखाया गया है जिसमें एक शख्स मशीन गन पकड़े हुए नजर आता है. इसी शॉट के नीचे दाएं कोने में गूगल जेमिनी AI का वॉटरमार्क साफ दिखाई दे रहा था. इससे यह अंदाजा लगाया गया कि इस सीन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया और पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान लोगो हटाना भूल गए.

सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया रिएक्शन

जैसे ही यह स्क्रीनशॉट सामने आया. ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने इसे बड़ी लापरवाही बताया. कई लोगों ने कहा कि चार सौ करोड़ रुपये के बताए जा रहे बजट वाली फिल्म में इस तरह की गलती स्वीकार नहीं की जा सकती. कुछ ने इसे क्वालिटी कंट्रोल की गंभीर चूक करार दिया.

Jana Nayagan Trailer -India Daily
Jana Nayagan Trailer -India Daily Reddit

विजय के कुछ फैंस ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि AI का इस्तेमाल आज के दौर की उभरती तकनीक है और इसे गलत नहीं कहा जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोगों ने इसे आलस और शॉर्टकट लेने का उदाहरण बताया. कई यूजर्स का मानना था कि जिस सीन को आसानी से शूट किया जा सकता था उसके लिए AI का सहारा लेना सिनेमा की आत्मा के खिलाफ है.

कला और तकनीक की बहस ने पकड़ा जोर

यह मामला सिर्फ एक लोगो तक सीमित नहीं रहा. बहस इस बात तक पहुंच गई कि मेनस्ट्रीम सिनेमा में AI का बढ़ता इस्तेमाल कहां तक सही है. कुछ नेटिजन्स ने इसे कला के रूप का अपमान बताया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल तभी ठीक है जब वह फिल्म की गुणवत्ता को बेहतर बनाए.

रविवार सुबह तक दर्शकों ने गौर किया कि ट्रेलर से गूगल जेमिनी AI का लोगो गायब हो चुका है. इससे साफ हो गया कि मेकर्स ने चुपचाप उस विजुअल को ठीक कर दिया या बदल दिया है. हालांकि तब तक सोशल मीडिया पर नुकसान हो चुका था. ट्रोलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही थी.