menu-icon
India Daily

सलमान खान के घर बजने वाली है शहनाई! भांजे ने गर्लफ्रेंड संग रचाई कर ली सगाई, Kiss करते शेयर की तस्वीरें

सलमान खान के भांजे और म्यूजिक आर्टिस्ट अयान अग्निहोत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी से सगाई कर ली है. अयान ने सोशल मीडिया पर प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ यह खुशी बांटी हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
सलमान खान के घर बजने वाली है शहनाई! भांजे ने गर्लफ्रेंड संग रचाई कर ली सगाई, Kiss करते शेयर की तस्वीरें
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार में एक बार फिर खुशियों का माहौल है. उनके भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी से सगाई कर ली है. अयान को म्यूजिक इंडस्ट्री में अग्नि नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने खुद इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इसके बाद से ही यह खबर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई.

जानकारी के अनुसार अयान ने एक जनवरी की आधी रात को बेहद खास अंदाज में टीना को प्रपोज किया. यह प्रपोजल एक खूबसूरत विला में हुआ जिसे इस मौके के लिए खास तौर पर सजाया गया था. तस्वीरों में कपल की खुशी साफ झलक रही है. दोनों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में नए सपनों की चमक दिखाई दे रही है. फैंस के साथ साथ इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाइ

अयान द्वारा तस्वीरें शेयर करते ही कमेंट सेक्शन बधाइयों से भर गया. कई सेलेब्स और दोस्तों ने इस नए सफर के लिए कपल को शुभकामनाएं दीं. फैंस ने भी इस जोड़ी को बेहद प्यारा बताया. लोग लगातार उनकी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं और आने वाली शादी को लेकर उत्सुकता जता रहे हैं.

Salman Khan Nephew Engagement -India Daily
Salman Khan Nephew Engagement -India Daily Instagram

अयान अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और एक्टर अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं. उनकी बहन अलीजेह अग्निहोत्री भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. अयान का अपने मामा सलमान खान के साथ रिश्ता काफी करीब का रहा है. वह कई बार इंटरव्यू में सलमान को अपना मेंटर और रोल मॉडल बता चुके हैं.

अयान अग्निहोत्री का म्यूजिक सफर

अयान अग्निहोत्री म्यूजिक की दुनिया में लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने अपने मामा सलमान खान के साथ यू आर माइन गाने से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सल लॉज नाम का सिंगल भी रिलीज किया. फिलहाल वह अपने खुद के म्यूजिक ईपी पर काम कर रहे हैं. अयान का फोकस सिंगिंग और रैप दोनों पर है और वह इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

टीना रिजवानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं. वह हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं. इसके बावजूद वह अयान के साथ कई मौकों पर नजर आती रही हैं. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब सगाई के साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है.