दौसा: राजस्थान की मशहूर डांसर और सोशल मीडिया सेंसेशन गोरी नागोरी अब राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं. दौसा दौरे के दौरान गोरी नागोरी ने साफ संकेत दिए कि वे आगामी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में नागौर से चुनाव लड़ सकती हैं. इस दौरान उन्होंने खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन जताते हुए कहा कि वे भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हैं और देश के विकास के लिए इसी रास्ते पर चलना चाहती हैं.
दौसा के आगरा रोड पर भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल के साथ गोरी नागोरी की मौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी. बड़ी संख्या में समर्थक और प्रशंसक वहां पहुंचे और गोरी के समर्थन में नारे लगाए. यह दौरा केवल औपचारिक नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे गोरी नागोरी की सक्रिय राजनीति में एंट्री की मजबूत आहट के रूप में देखा जा रहा है.
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा गोरी नागोरी को पहले दिए गए ‘बच्ची’ वाले बयान पर भी उन्होंने करारा जवाब दिया. गोरी ने कहा कि आज की पीढ़ी जिसे बच्चे कहा जाता है, वही बदलाव की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता मौका देगी तो यही बच्चे राजनीति में तूफान लाकर दिखाएंगे.
चुनाव में धनबल को लेकर पूछे गए सवाल पर गोरी नागोरी ने हल्के अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है और राजनीति में आने का मकसद केवल सेवा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे साफ सुथरी और इंसानियत वाली राजनीति करना चाहती हैं, जहां जनता को परिवार की तरह समझा जाए.
गोरी नागोरी ने नागौर के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान की पहचान की बात होती है तो जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर का नाम सामने आता है, लेकिन वे चाहती हैं कि नागौर भी उसी पहचान के साथ देश और दुनिया में जाना जाए. इसी उद्देश्य से वे भाजपा के साथ जुड़कर राजनीति में कदम रखना चाहती हैं.
गोरी द्वारा खुले मंच से ‘आई लव यू मोदी’ और ‘आई लव यू भाजपा’ कहना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आने वाले समय में वे आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो सकती हैं.