menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'त्याग, कमिटमेंट और मुश्किल समय में...', विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया आईपीएल 2025 की जीत का क्रेडिट, पोस्ट वायरल

RCB की इस जीत ने फैंस का दिल जीत लिया. स्टेडियम में मौजूद अनुष्का को खुशी से झूमते देखा गया. उनकी मुस्कान और उत्साह ने सभी का ध्यान खींचा. अनुष्का, जो हमेशा से विराट और RCB की सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं, इस बार भी पूरे जोश के साथ अपनी टीम को चीयर करती नजर आईं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
IPL 2025
Courtesy: social media

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाल ही में आईपीएल 2025 में शानदार जीत हासिल की और इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली... लेकिन इस बार सुर्खियों में सिर्फ उनकी बल्लेबाजी या कप्तानी नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को दिया गया दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट है. मैच के बाद विराट ने अनुष्का को इस जीत का क्रेडिट देते हुए एक भावुक संदेश शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया आईपीएल 2025 की जीत का क्रेडिट

RCB की इस जीत ने फैंस का दिल जीत लिया. स्टेडियम में मौजूद अनुष्का को खुशी से झूमते देखा गया. उनकी मुस्कान और उत्साह ने सभी का ध्यान खींचा. अनुष्का, जो हमेशा से विराट और RCB की सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं, इस बार भी पूरे जोश के साथ अपनी टीम को चीयर करती नजर आईं. 

मैच के बाद विराट ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अनुष्का का जिक्र करते हुए कहा, "यह जीत मेरी टीम के साथ-साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत अनुष्का के लिए भी है. उनका सपोर्ट और विश्वास मुझे हमेशा प्रेरित करता है." ये शब्द सुनकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक और फैंस भावुक हो उठे. विराट का यह ट्रिब्यूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इस जोड़ी की तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर दी.

'त्याग, कमिटमेंट और मुश्किल समय में...'

कोहली ने कहा, "उसके लिए भी 11 साल हो गए हैं. वह लगातार खेलों में आती रही है, मुश्किल खेल देखती रही है, हमें हारते हुए देखती रही है. आपका जीवन साथी आपके खेलने के लिए क्या करता है और कितने त्याग करता है और हर मुश्किल समय में आपका साथ देता है, यह सब कुछ आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते. हर खेल में आना, मुश्किल मैच देखना और हमें हारते हुए देखना आपका जीवनसाथी आपके खेलने के लिए क्या करता है, त्याग, कमिटमेंट और हर मुश्किल समय में आपका साथ देना. यह कुछ ऐसा है जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते."

विराट और अनुष्का की जोड़ी हमेशा से ही लोगों के लिए प्रेरणा रही है. दोनों एक-दूसरे के सपनों को सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं. अनुष्का ने भी कई बार कहा है कि वह विराट के खेल और उनकी मेहनत की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. इस जीत ने न सिर्फ RCB के फैंस को खुशी दी, बल्कि विराट-अनुष्का की केमिस्ट्री को भी एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया.

Topics