menu-icon
India Daily

IPL 2025: RCB की जीत की खुशबू से महक उठा बॉलीवुड, इन सितारों ने सोशल मीडिया पर मनाया विराट की जीत का जश्न

IPL 2025: 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया. जैसे ही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने यह मुकाम हासिल किया, स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया. जैसे ही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने यह मुकाम हासिल किया, स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई. कोहली की आंखों में आंसुओं ने उनकी भावनाओं को बयां कर दिया. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सितारों ने भी इस जीत को जमकर सराहा.

बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की प्रतिक्रिया का स्क्रीनशॉट साझा किया. उन्होंने लिखा, 'यह सब कुछ है,' और एक आंसू भरी इमोजी जोड़ी. रणवीर का यह संदेश आरसीबी के फैंस के जज्बात को दर्शाता है.

IPL 2025
IPL 2025 Instagram

आरसीबी की जीत पर झूमा बॉलीवुड

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे अयान का एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आरसीबी की जीत पर भावुक नजर आए. उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ - ई साला कप नामदे! 18 साल बाद यह पल आया. आरसीबी को बधाई!' अल्लू का यह उत्साह फैंस को खूब पसंद आया.

IPL 2025
IPL 2025 Instagram

'भूल भुलैया 3' के स्टार कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली को बधाई दी. उन्होंने लिखा, '18 साल बाद जर्सी नंबर 18 पर GOAT.' कार्तिक का यह संदेश कोहली के योगदान को रेखांकित करता है.

IPL 2025
IPL 2025 Instagram

विक्की कौशल का कोलाज

एक्टर विक्की कौशल ने आरसीबी की जीत के बाद विराट की प्रतिक्रिया का एक फोटो कोलाज शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'उस इंसान के लिए जिसने खेल को सब कुछ दिया... यह जीत बहुत खास है! @viratkohli  #18.' विक्की का यह पोस्ट फैंस के बीच वायरल हो गया.

IPL 2025
IPL 2025 Instagram

'रेड 2' के एक्टर अजय देवगन ने भी आरसीबी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'सालों से चीयर कर रहा था... आखिरकार आरसीबी ने इतिहास रच दिया, @viratkohli और पूरी टीम को बधाई.' अजय का यह संदेश आरसीबी के संघर्ष और जीत की कहानी को बयां करता है. 'पुष्पा' की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जीत की खुशबू आ रही है #RCB.' उनका यह संदेश छोटा लेकिन भावपूर्ण था.

IPL 2025
IPL 2025 Instagram

अनुष्का शर्मा का साथ

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं. जीत के बाद कोहली और अनुष्का के गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. यह पल फैंस के लिए बेहद खास था. आरसीबी की इस जीत ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर #RCB ट्रेंड करने लगा. 18 साल के इंतजार के बाद यह जीत न सिर्फ टीम बल्कि हर फैन के लिए ऐतिहासिक है.