menu-icon
India Daily

Thug Life Cast Fees: कमल हासन से लेकर त्रिशा कृष्णन तक, 'ठग लाइफ' के लिए स्टार्स ने वसूली इतनी मोटी रकम

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ कर्नाटक को छोड़कर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली है इसकी पूरी जानकारी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Thug Life Cast Fees
Courtesy: social media

Thug Life Cast Fees: कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म कर्नाटक को छोड़कर दुनियाभर में 5 जून को रिलीज होने वाली है. कन्नड़ विवाद के लिए माफी मांगने से इनकार करने के बाद अभिनेता ने राज्य में अपनी रिलीज टाल दी है. इस तमिल गैंगस्टर ड्रामा में त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर भी हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर रही है. यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसके लिए कलाकारों को मोटी रकम भी दी गई है. आइए आपको ठग लाइफ की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं.

'ठग लाइफ' का बजट

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ठग लाइफ' 300 करोड़ के बजट पर बनी है. साथ ही स्टार्स की फीस में भी काफी इजाफा हुआ है. 'ठग लाइफ' में कमल हासन और त्रिशा कृष्णन के साथ जोजू जॉर्ज, सिम्बू, अशोक सेलवन, अभिरामी और ऐश्वर्या लक्ष्मी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. त्रिशा कृष्णा फिल्म में इंद्राणी का किरदार निभाती नजर आएंगी. उन्होंने इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, जो उनकी पिछली फिल्म 'गुड बैड अग्ली' से काफी ज्यादा है. 

सिलंबरासन टीआर ने किए इतने रुपए चार्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गुड बैड अग्ली' के लिए उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपए दिए गए थे. सिलंबरासन टीआर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्हें फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपए मिले हैं. अशोक सेलवन और जोजू जॉर्ज को 1-1 करोड़ रुपए दिए गए. अभिरामी की फीस 'ठग लाइफ' के लिए 50 लाख रुपए थी.

इन दिनों विवादों में 'ठग लाइफ'

कमल हासन और मणिरत्नम भी फिल्म के सह-निर्माता हैं, इसलिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली है. वे मुनाफे में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है. बता दें कि 'ठग लाइफ' इन दिनों विवादों का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कमल हासन ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है. जिसके बाद से फिल्म की रिलीज को लेकर कर्नाटक में बवाल मचा हुआ है.