menu-icon
India Daily

पंचायत 3 में ये रोल करना चाहती हैं उर्फी जावेद, जनता बोली- हे प्रभु...हे हरि राम कृष्ण जगन्नाथम प्रेमानंद

उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में उर्फी ने पंचायत 3 के इस रोल को निभाने की इच्छा जाहिर की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
urfi

नई दिल्ली: अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि 'पंचायत 3' का शानदार ट्रेलर सामने आ चुका है. इसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था. सीरीज 28 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. 'पंचायत 3' को देखने के लिए जितना हम सब एक्साइटेड हैं उर्फी जावेद भी उतनी ही एक्साइटेड हैं. उन्होंने तो इस सीरीज में अपनी काम करने की इच्छा तक जाहिर कर दी. उर्फी ने बताया कि वह इस सीरीज में किसका रोल करना चाहती हैं तो चलिए जानते हैं-

दरअसल, उर्फी ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वो 'पंचायत 3' में काम करें और सचिव जी का रोल अदा करें. अब उर्फी की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल मेकर्स 'पंचायत 3' के प्रमोशन में जोरो-शोरो से लगे हुए है.

इस बीच प्राइम वीडियो ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें उर्फी जावेद, रैपर किंग और शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो फुलेरा गांव की सचिव बनने को तैयार हैं. वीडियो में उर्फी जावेद कहती दिखती हैं कि- फुलेरा की सचिव तो मैं ही बनूंगी, पता है ना.

अब उर्फी की इस बात को सुनकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये क्या कह रही है ये. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हे प्रभु...हे हरि राम कृष्ण जगन्नाथम प्रेमानंद. तीसरे यूजर का कहना है कि वाह क्या बात कही है दीदी ने. चौथे यूजरर ने  लिखा- अब सीरीज भी नहीं देखने दोगी क्या?

हालांकि, आपको बता दें कि मेकर्स सिर्फ ये सब प्रमोशन के लिए कर रहे हैं. सीरीज में फैंस को इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है.