menu-icon
India Daily
share--v1

दो बार टूटी शादी, दो बच्चों की मां, अब 15 साल छोटे एक्टर पर आया दिल, किसे डेट कर रहीं श्वेता तिवारी?

अभिनेत्री श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में है.

auth-image
India Daily Live
shweta tiwari

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की बेहद सुंदर और फेमस अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. श्वेता कभी अपने लुक को लेकर तो कभी अपने सीरियल को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाईं हुई हैं. अब श्वेता के लाइमलाइट में रहने का कारण है कि वह अपने से 10 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही हैं. जिस एक्टर को एक्ट्रेस डेट कर रही हैं वो कोई और नहीं फहमान खान (Fahmaan Khan) हैं.

जी हां, अब नाम सुनकर आप अब तक तो समझ गए होंगे कि ये कौन फहमान खान है. जी हां, 'इमली' सीरियल से घर-घर पहचान बनाने वाले आर्यन सिंह राठौड़ जिनको आपने बिग बॉस 16 में भी देखा होगा. फहमान सुंबुल तौकीर खान के को-स्टार और बेस्ट फ्रेंड थे. हालांकि, बाद में दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. चलिए फिर से श्वेता तिवारी और फहमान खान के डेटिंग खबरों पर आते हैं जहां खुद एक्टर ने अपने रिश्तें की सच्चाई को सामने रख दिया है.

फहमान खान ने खुद किया खुलासा

जी हां, एक इंटरव्यू में फहमान खान ने श्वेता संग रिश्तें पर खुलकर बात की है और उन्होंने अपने और श्वेता के रिलेशनशिप को साफ-साफ नकार दिया है. उन्होंने कहा कि उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और इन अफवाहों के चलते उन्हें काफी गुस्सा भी आ रहा था. एक इंटरव्यू में फहमान ने बताया, "श्वेता तिवारी संग मेरी डेटिंग खबरों पर हम बहुत हंसे, इन अफवाहों के बाद हमने सोचा ये पागल हो गये हैं क्या. मैं सोचने लगा कि ये आखिर चल क्या रहा है?'

फहमान ने बताया कि जब मैंने श्वेता तिवारी को ये सब बताया तो वो भी काफी हंसी. आपको बता दें कि श्वेता तिवारी और फहमान की उम्र में 10 साल का अंतर हैं. साथ ही श्वेता ने दो शादियां की हैं जिसमें पहली शादी राजा चौधरी से की और इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला. राजा चौधरी श्वेता की एक बेटी है जिसका नाम पलक है. पलक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वहीं दूसरी शादी पलक ने अभिनव कोहली से की जिससे इनको एक बेटा हुआ.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!