बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. 16 नवंबर को मुंबई में हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में उन्हें कथित मंगेतर रचित सिंह के साथ देखा गया. वायरल वीडियोज में दोनों हग करते और किस करते दिखे, जिससे फैंस में खलबली मच गई. हुमा और रचित को एक साल से ज्यादा समय से डेटिंग की अफवाहें हैं. सितंबर 2025 में उनकी सगाई की खबर खूब उड़ी थी, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रचित सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं. 2012 में वे दिल्ली शिफ्ट हुए, जहां उन्होंने रैंप मॉडलिंग की शुरुआत की. 2016 में मुंबई आकर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. यहां उन्होंने अतुल मोंगिया के अंडर ट्रेनिंग ली, जो उनके मेंटर और करीबी दोस्त हैं. रचित ने आर्टिस्ट कलेक्टिव के साथ कई वर्कशॉप्स में हिस्सा लिया. एक्टिंग कोच के रूप में रचित की पहचान मजबूत है. वे अपनी कंपनी 'रचित सिंह वर्कशॉप' चलाते हैं, जहां 100 से ज्यादा वर्कशॉप्स हो चुके हैं.
बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, शनाया कपूर, पूजा हेगड़े, गुलशन देवय्या, इमाद शाह, कुणाल कपूर, हर्षवर्धन राणे, अमृता सुभाष, शहाना गोस्वामी, अहाना कुमरा जैसे कलाकारों को उन्होंने ट्रेन किया है. रचित का मानना है कि एक्टिंग सिखाना सीखना और सिखाना एक लगातार प्रक्रिया है. अब रचित खुद एक्टर बन चुके हैं. 2024 में वे ओटीटी सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आए, जिसमें रवीना टंडन, वरुण सूद, नम्रता शेठ और विक्रमजीत विर्क थे.
उन्होंने इसमें वेदांग का किरदार निभाया. हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी 'थामा' में रचित का कैमियो रोल है. वे वीरान नाम के किरदार में दिखे, जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार यक्षासन का भक्त है. यह उनकी बड़ी स्क्रीन डेब्यू है. हुमा ने इंस्टाग्राम पर रचित की तारीफ की, लिखा- '10 साल की मेहनत के बाद आज तुम बड़ी स्क्रीन पर हो. गर्व महसूस हो रहा है.'