ड्रग्स लेते हैं आफताब शिवदासानी? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी


Antima Pal
17 Nov 2025

खुद के बारे में हुआ अफवाह पर तोड़ी चुप्पी

    उनकी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और इससे पहले एक्टर अपने बारे में की गई बातों पर जवाब दे रहे हैं.

आफताब ने दिया हंसते हुए जवाब

    एक इंटरव्यू में उन्होंने हंसते हुए कहा, 'यह मेरे बारे में सुनी सबसे मजेदार अफवाह थी.'

खूब उड़ी थी अफवाह

    आफताब ने बताया कि 2005 में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वे किसी पब में ड्रग्स लेते पकड़े गए और झगड़ा भी किया.

'कभी भी नहीं लिया सीरियस'

    लेकिन एक्टर ने इसे कभी सीरियसली नहीं लिया.

क्या बोले एक्टर?

    उन्होंने कहा, 'मैंने जिंदगी में जल्दी ही एक बात सीख ली। सच्चाई कभी शोर नहीं मचाती.'

'सच्चाई हमेशा चुप रहती है'

    एक्टर ने आगे कहा कि 'सच्चाई हमेशा चुप रहती है और खुद को साबित करने की जरूरत नहीं पड़ती.'

'बुरे कामों में फंसने वाले नहीं'

    आफताब ने यह भी कहा कि 'वे कभी बुरे कामों में फंसने वाले नहीं हैं. इंडस्ट्री में उनकी इमेज साफ-सुथरी है.'

एक्टर का हर एक अंदाज फैंस करते हैं पसंद

    फैंस को उनका यह फिलॉसॉफिकल अंदाज पसंद आया.

फैंस को फिर एंटरटेन करने आ रहे आफताब

    'मस्ती 4' की बात करें तो यह फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है, जो मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बना है.

More Stories