menu-icon
India Daily

Housefull 5: 'हम माफी मांगते हैं...', ‘हाउसफुल 5’ के ‘लाल परी’ हुक स्टेप कॉपी करने पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ की सक्सेस के बीच इसका वायरल गाना ‘लाल परी’ विवादों में घिर गया है. कंटेंट क्रिएटर संदीप ब्राह्मण ने फिल्म के मेकर्स और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर उनके मशहूर डांस स्टेप को बिना अनुमति या क्रेडिट के कॉपी करने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Housefull 5
Courtesy: Social Media

Housefull 5: बॉलीवुड की ताजा रिलीज ‘हाउसफुल 5’ की सक्सेस के बीच इसका वायरल गाना ‘लाल परी’ विवादों में घिर गया है. कंटेंट क्रिएटर संदीप ब्राह्मण ने फिल्म के मेकर्स और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर उनके मशहूर डांस स्टेप को बिना अनुमति या क्रेडिट के कॉपी करने का आरोप लगाया है. इस पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था और उन्होंने संदीप से माफी मांगी है.

संदीप ब्राह्मण ने दावा किया कि ‘लाल परी’ गाने में इस्तेमाल हुक स्टेप उनकी बनाई कोरियोग्राफी से लिया गया है. संदीप ने सोशल मीडिया पर इसकी तुलना दिखाते हुए मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया. इस गाने की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने की है, जो हाउसफुल फ्रैंचाइजी का अहम हिस्सा हैं. सोशल मीडिया पर यह विवाद तेजी से फैला, जिसके बाद तरुण ने अपनी सफाई दी है.

डायरेक्टर ने दी सफाई

अपनी सफाई देते हुए तरुण ने कहा, 'मुझे विवाद के बाद ही संदीप के बारे में पता चला. मैंने उनके वीडियो पहले कभी नहीं देखे. शायद किसी ने उनका स्टेप कहीं देखा और उसे गाने में शामिल कर लिया.' उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सब अनजाने में हुआ. तरुण ने आगे कहा, 'अगर मैं संदीप को पहले जानता, तो मैं उन्हें ही कोरियोग्राफी के लिए चुनता. लाल परी के लिए उनसे बेहतर कौन हो सकता था?' उन्होंने संदीप से माफी मांगते हुए कहा, 'हमारा किसी को नुकसान पहुंचाने या कुछ चुराने का इरादा नहीं था. अगर उन्हें बुरा लगा, तो हमें खेद है.'

‘हाउसफुल 5’ की शानदार सफलता

विवाद के बावजूद ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 6 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में 119.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बुधवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की. इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, नरगिस फाखरी, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, निकितिन धीर, डिनो मोरिया और चित्रांगदा सिंह जैसे सितारे हैं.

सोशल मीडिया पर इस विवाद ने दो धड़े बना दिए हैं. कुछ यूजर्स संदीप के समर्थन में हैं और कह रहे हैं कि मूल क्रिएटर्स को क्रेडिट देना जरूरी है. एक यूजर ने लिखा, 'संदीप का स्टेप कॉपी करना गलत है. निर्माताओं को उन्हें क्रेडिट देना चाहिए था.' वहीं, कुछ लोग इसे अनजाने में हुई समानता मान रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, 'डांस स्टेप्स में समानता हो सकती है. यह चोरी का मामला नहीं है.'