menu-icon
India Daily

झांसी में पलटी तेज रफ्तार कार, मां-बेटी समेत 3 की मौत; कई घायल

Jhansi Accident: उत्तर प्रदेश में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक मां और उसकी बेटी सहित तीन लोगों की जान चली गई, जब झांसी जा रही एक तेज रफ्तार कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jhansi Accident

Jhansi Accident: उत्तर प्रदेश में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक मां और उसकी बेटी सहित तीन लोगों की जान चली गई, जब झांसी जा रही एक तेज रफ्तार कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अस्मा, उनकी 14 वर्षीय बेटी उस्ना और कार के चालक आमिर के रूप में हुई है.

यह दुर्घटना खिल्ली के पास हुई जब सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र की ओर जा रही कार ने कंट्रोल खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर लगने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया.

गंभीर रूप से घायल हुए लोग: 

बता दें कि कार में 8 यात्री सवार थे, जो कथित तौर पर एक ही परिवार के सदस्य थे. इनमें से 5 लोग बचे थे जिसमें दो से तीन बच्चे शामिल थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें शुरू में मोथ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें आपातकालीन देखभाल मिली. उन्हें आगे के इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया जाए तथा उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की:

स्थानीय अधिकारी सतर्क होने के तुरंत बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी हरिमोहन ने बताया, “वाहन कानपुर की तरफ से आ रहा था. खिल्ली के पास यह डिवाइडर से टकरा गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दो से तीन बच्चों सहित पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.”

पुलिस ने मृतकों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना के सही कारणों की जांच जारी है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.