ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की जब घोषणा हुई तो उसमें करूण नायर की 7 साल बाद वापसी ने सभी का ध्यान खींचा. इस मौके पर भारतीय कोच गौतम गंभीर बेहद भावुक नजर आए. नायर की मेहनत और कभी हार न मानने की भावना को देखकर गंभीर ने उनकी तारीफ की और उनका स्वागत किया, जो इस पल को और खास बना गया.
करूण नायर ने पिछले सात सालों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद एक बार फिर अपनी जगह बनाई है. इस 32 साल के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर वह टीम में लौटे हैं. पिछले साल उनकी शानदार बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और अब वह इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. नायर ने अपनी मेहनत और हौसले से साबित किया कि वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए योगदान दे सकते हैं.
गौतम गंभीर ने करूण नायर की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, "कमबैक कभी आसान नहीं होता, खासकर सात साल बाद. करूण नायर ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जो रन बनाए और सबसे खास बात, उनका हार न मानने का जज्बा, यह प्रेरणादायक है. वापसी के लिए स्वागत है, करूण!" गंभीर का यह बयान उस समय सामने आया जब वह नायर के साथ मैदान पर बातचीत कर रहे थे. उनकी आवाज में गर्व और भावनाएं साफ झलक रही थीं.
करूण नायर का टेस्ट करियर पहले काफी शानदार रहा था. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. सात साल की मेहनत और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद अब वह एक बार फिर अपनी जगह पक्की करने के लिए तैयार हैं. गंभीर ने भी इस बात पर जोर दिया कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन ही नायर को वापस लाने का कारण बना.